मथुरा:अपने नटखट कन्हैया श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को लेकर मथुरा में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. कृष्ण जन्म भूमि मंदिर परिसर लाइट से जगमगा रहा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर शहर के सभी चौराहों पर शांति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तो वहीं 25 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंच रहे हैं. सीएम योगी 583 करोड़ रुपए की 138 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही 26 अगस्त की रात 12:00 बजे जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होंगे.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 25 अगस्त को मथुरा पहुंच रहे हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य और दिव्य मनाने के लिए अधिकारी लगे हुए हैं.
शहर के सभी चौराहों पर विशेष सजावट के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. नगरी को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है तो वहीं नगर निगम द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था भी की जा रही.
25 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचेंगे और ब्रजवासियों को 583 करोड़ रुपए की 138 परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास करेंगे. जिसमें प्रमुख है बरसाना में रोप वे, यमुना नदी में क्रूज, पच्चजन्य पेक्षागृह, वृंदावन लक्ष्मण शहीद स्मारक पेक्षागृह, मल्टीलेवल पार्किंग, गोवर्धन तहसील भवन, बरसाना कोसी गोवर्धन मार्ग का परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा.