मंडी:भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक देर शाम मंडी में शुरू हुई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा, संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने हिस्सा लिया. इस दौरान बैठक में प्रचार अभियान और संसदीय क्षेत्र के दौरों को लेकर रणनीति तैयार की गई.
मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कुल्लू जिला के दो दिवसीय दौरे के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत शुक्रवार शाम अपने गृह जिला मंडी पहुंची. वहीं, 13 अप्रैल शनिवार को कंगना रनौत जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रवास पर रहेंगी. इस दौरान कंगना रनौत का शनिवार सुबह 9 बजे जोगिंदर नगर के घटासनी में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सुबह 10:30 बजे कंगना जोगिंदर नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ करेंगी.