हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP संसदीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पहुंची कंगना, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut Reached Mandi: मंडी में देर शाम बीजेपी संसदीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत भी शामिल हुईं. वहीं, 13 अप्रैल को कंगना रनौत का जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा रहेगा. पढ़िए पूरी खबर...

BJP संसदीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पहुंची कंगना
BJP संसदीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पहुंची कंगना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 9:56 PM IST

मंडी:भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक देर शाम मंडी में शुरू हुई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा, संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने हिस्सा लिया. इस दौरान बैठक में प्रचार अभियान और संसदीय क्षेत्र के दौरों को लेकर रणनीति तैयार की गई.

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कुल्लू जिला के दो दिवसीय दौरे के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत शुक्रवार शाम अपने गृह जिला मंडी पहुंची. वहीं, 13 अप्रैल शनिवार को कंगना रनौत जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रवास पर रहेंगी. इस दौरान कंगना रनौत का शनिवार सुबह 9 बजे जोगिंदर नगर के घटासनी में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सुबह 10:30 बजे कंगना जोगिंदर नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ करेंगी.

इसके बाद कंगना रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेंगी. इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद कंगना रोड शो के माध्यम से चोपड़ा होते हुए भाजपा विधायक प्रकाश राणा के घर गोलवां पहुंचेंगी. यहां भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत जनसभा को संबोधित करेंगी और अपने लिए समर्थन जुटाएंगी.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार हिमाचल प्रदेश में किसी संसदीय सीट से महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने टिकट मिलने के बाद एक के बाद एक चुनावी दौर शुरू कर दिए हैं. वहीं, कंगना और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बीच जमकर सियासी जंग चल रही है. जो सुर्खियां बन रही है. अब देखना होगा की मंडी की जनता कंगना का साथ देती है या नहीं?

ये भी पढ़ें:"बहन बोलकर कंगना को देते हैं गाली, झूठे आरोप लगा रहे हैं विक्रमादित्य"

ABOUT THE AUTHOR

...view details