शिमला:अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार कंगना रनौत की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कंगना रनौत कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ दिख रही हैं. बीजेपी का आरोप है कि यह फर्जी तस्वीर कांग्रेस प्रवक्ता के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की गई है. इस फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ दिख रही है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत पत्र दिया गया है और मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.
इसको लेकर भाजपा भड़क गई और सोमवार को भाजपा चुनाव आयोग के पास पहुंची. बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को मामले की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही कांग्रेस पर कंगना रनौत को बदनाम करने के आरोप लगाए. भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के सचिव जगदीश ने कहा बीते दिन करसोग कांग्रेस के प्रवक्ता गुरबख्श सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर फेक फ़ोटो डाली गई जिसमें कंगना रनौत को अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ बताया गया जो एक फेक फोटो है. वहीं, इस फोटो को हटाने की मांग की गई.
वहीं, कंगना रनौत ने अपनी इस वायरल फोटो को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कांग्रेस की यह हरकत शर्मनाक है. यह फोटो उनकी एक फिल्म के प्रमोशन की थी जिसमें वह एक प्रमोशनल पार्टी में गई थीं.