मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने केंद्र में पूर्व में रही कांग्रेस सरकारों पर बड़ा जुबानी प्रहार किया है. सुंदरनगर के डैहर में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन से कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पूर्व की सरकारें देश की सीमाओं पर सड़कें बनाने में चीन से डरती थी. 2014 से पहले कांग्रेस की सरकारें कहती थी कि यदि चीन की सीमा पर सड़क निर्माण किया गया तो चीन दिल्ली तक पहुंच जाएगा. कांग्रेस सरकारों की ऐसी कायरता व नपुंसकता भरी बातों पर उस समय पूरा देश उनपर पर हंसता था. देश ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वह वक्त भी देखा है, जिसमें आसमान से लेकर जमीन पर घोटाले ही होते थे.
राहत राशि को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप
वहीं, इस मौके पर अपने संबोधन में कंगना रनौत प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी घेरती हुई नजर आई. कंगना ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के समय न तो मुख्यमंत्री प्रभावितों के बीच पहुंचे और न ही मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह. केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. जिसके बाद केंद्र ने प्रदेश के प्रभावितों के लिए 1800 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की. कंगना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार इस राशि को भी हड़प गई.