हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हम मोदी की सेना, 2047 के विजन को करेंगे पूरा- कंगना रनौत - KANGANA RANAUT - KANGANA RANAUT

Lok Sabha elections, Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने आज दबोही स्थित अपनी कुलदेवी माता अंबिका का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कंगना ने कहा कि वह जनता के बीच में मोदी के विजन 2047 को लेकर जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

LOK SABHA ELECTIONS, KANGANA RANAUT
कुलदेवी माता अंबिका का आशीर्वाद लेते हुए कंगना रनौत.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 6:42 PM IST

कंगना रनौत

मंडी:देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. जिसके बाद भाजपा की तरफ से बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कंगना रनौत अपने पैतृक घर मंडी के भांबला पहुंची और यहां पर दबोही स्थित अपनी कुलदेवी माता अंबिका का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में कंगना ने कहा कि उन्हें देश सेवा को मौका मिला है जिससे वे आज खुश तो हैं साथ ही यह पल उनके लिए भाव विभोर करने वाला भी है.

'आज देश एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहता है'

कंगना ने इसके लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. इसके साथ ही कंगना ने कहा कि वह जनता के बीच में मोदी के विजन 2047 को लेकर जाएंगी. जिसके लिए वह खुद को इस संघर्ष में जुटे सैनिक बताया. उन्होंने कहा कि मोदी हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ करते हैं जिसके कारण ही आज देश फिर से मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है.

कुलदेवी माता अंबिका का आशीर्वाद लेते हुए कंगना रनौत.

'अदाकारी और राजनीति में यदि काम मिलता रहे तो लंबे समय तक काम किया जा सकता है'

वहीं, कंगना ने बताया कि वह अपने घर अभी देवी देवताओं और अपने परिवारजनों का आशीर्वाद लेने आई हैं. कल उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ बैठक है जिसके बाद वह चुनावी प्रचार की शुरुआत कर देंगी. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा में भी कई प्रकार की समस्याएं हैं जिनको लेकर लोगों के बीच जाएंगे व आने वाले समय में उनके समाधान के लिए कार्य करेंगे. एक सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि अदाकारी और राजनीति में यदि काम मिलता रहे तो लंबे समय तक कार्य किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-होली मनाने पैतृक गांव पहुंची कंगना रनौत, बीजेपी ने मंडी से दिया है लोकसभा का टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details