मंडी:देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. जिसके बाद भाजपा की तरफ से बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कंगना रनौत अपने पैतृक घर मंडी के भांबला पहुंची और यहां पर दबोही स्थित अपनी कुलदेवी माता अंबिका का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में कंगना ने कहा कि उन्हें देश सेवा को मौका मिला है जिससे वे आज खुश तो हैं साथ ही यह पल उनके लिए भाव विभोर करने वाला भी है.
'आज देश एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहता है'
कंगना ने इसके लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. इसके साथ ही कंगना ने कहा कि वह जनता के बीच में मोदी के विजन 2047 को लेकर जाएंगी. जिसके लिए वह खुद को इस संघर्ष में जुटे सैनिक बताया. उन्होंने कहा कि मोदी हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ करते हैं जिसके कारण ही आज देश फिर से मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है.