मंडी:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 1 जून को होना है. उससे पहले चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है और नेताओं के वार-पलटवार का सिलसिला भी तेज हो गया है. सबसे ज्यादा सियासी बयानबाजी मंडी लोकसभा क्षेत्र में हो रही है. जहां उम्मीदवारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक ने प्रचार किया है. इस बीच मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने भी कांग्रेस पार्टी और मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. दरअसल कंगना लोकसभा सीट पर बयानबाजी पर्सनल अटैक तक पहुंच गई है और कंगना पर हो रहे पर्सनल अटैक्स का जवाब उनकी मां ने भी दिया है.
"बेटी को बदनाम करने वालों से बदला लेगी जनता"
मंडी की सियासी जंग में दोनों ओर से तीखी बयानबाजी हो रही है. उम्मीदवार से लेकर प्रचार करने आ रहे नेता भी पर्सनल अटैक कर रहे हैं. कांग्रेस की ओर से हो रहे पर्सनल अटैक का जिक्र कंगना ने भी अपने भाषणों में किया है. वहीं उनकी मां आशा रनौत का कहना है कि मेरी बेटी को ऐसे बदनाम करने वालों से मंडी की जनता बदला लेगी.
"भारत ही नहीं पूरी दुनिया कंगना को जानते हैं. ये कितना भी गंदा प्रचार करें, आरोप लगाएं, दोष लगाएं, कुछ नहीं बनेगा. ये कुछ नहीं कर सकते. एक लड़की को इतना बदनाम करके क्या उसको वोट मिलेंगे, कोई भी उसको वोट नहीं देगा. लोग वोट के जरिये इससे बदला लेंगे. ये इतनी बदतमीजी कैसे कर सकता है एक बेटी से, जिसको पूरी दुनिया जानती हैं"- आशा रनौत, कंगना रनौत की मांग
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना के लिए की भद्दी बातें, ये हिमाचल की हर बेटी का अपमान: पीएम मोदी |
"सालों से चुनाव लड़ रहे राजा लेकिन कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा"