शिमला: मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का निवेश के लिए LIC पर भरोसा है. बॉलीवुड की क्वीन ने एलआईसी की कुल पचास पॉलिसी ली हुई हैं. इनमें 10-10 लाख की 49 और पांच लाख रुपए की एक पॉलिसी है. जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ये सभी पॉलिसी वर्ष 2008 की हैं. दिलचस्प बात ये है कि सभी पचास पॉलिसी चार जून 2008 को की गई हैं. यानी एक ही दिन में पचास एलआईसी पॉलिसी ली गई. इसके अलावा कंगना ने प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स में 99990 रुपए के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं. इसके अलावा 1.20 करोड़ रुपए का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है. कंगना रनौत ने अपने मंगलवार को मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा है और इस दौरान अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी चुनाव आयोग को दी है.
मुंबई में 21 करोड़ से अधिक कीमत का आवास
कंगना के पास मुंबई के पाली हिल एरिया में 21 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत का घर है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मनाली में ढाई करोड़ का आवास है, कंगना अपने परिवार के साथ यहीं रहती हैं. इसके अलावा पंजाब के जीरकपुर में 2.43 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट संपत्ति है. मुंबई वाले घर की मौजूदा मार्केट वैल्यू 23 करोड़ रुपए से अधिक और मनाली वाले घर की मौजूदा बाजार कीमत 4.97 करोड़ रुपए से अधिक है.
ये भी पढ़ें:12वीं पास कंगना के पास BMW, मर्सिडीज कारें, करोड़ों के सोना, चांदी और हीरे के गहने, कुल इतनी संपत्ति |
मुंबई में ही करोड़ों के फ्लैट