हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निवेश के लिए एलआईसी पर है कंगना का भरोसा, भाजपा प्रत्याशी ने करवाई हैं 4.95 करोड़ की पचास पॉलिसी - Kangana Ranaut LIC Policies - KANGANA RANAUT LIC POLICIES

Kangana Ranaut Assets Property LIC: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के पास एक, दो नहीं 50 LIC पॉलिसी हैं और दिलचस्प बात ये है कि ये सभी पॉलिसी एक ही दिन ली गई थीं. कंगना ने मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन भर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी दी हैं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत (Social Media: Kangana Ranaut)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 4:14 PM IST

शिमला: मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का निवेश के लिए LIC पर भरोसा है. बॉलीवुड की क्वीन ने एलआईसी की कुल पचास पॉलिसी ली हुई हैं. इनमें 10-10 लाख की 49 और पांच लाख रुपए की एक पॉलिसी है. जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ये सभी पॉलिसी वर्ष 2008 की हैं. दिलचस्प बात ये है कि सभी पचास पॉलिसी चार जून 2008 को की गई हैं. यानी एक ही दिन में पचास एलआईसी पॉलिसी ली गई. इसके अलावा कंगना ने प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स में 99990 रुपए के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं. इसके अलावा 1.20 करोड़ रुपए का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है. कंगना रनौत ने अपने मंगलवार को मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा है और इस दौरान अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी चुनाव आयोग को दी है.

मुंबई में 21 करोड़ से अधिक कीमत का आवास

कंगना के पास मुंबई के पाली हिल एरिया में 21 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत का घर है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मनाली में ढाई करोड़ का आवास है, कंगना अपने परिवार के साथ यहीं रहती हैं. इसके अलावा पंजाब के जीरकपुर में 2.43 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट संपत्ति है. मुंबई वाले घर की मौजूदा मार्केट वैल्यू 23 करोड़ रुपए से अधिक और मनाली वाले घर की मौजूदा बाजार कीमत 4.97 करोड़ रुपए से अधिक है.

ये भी पढ़ें:12वीं पास कंगना के पास BMW, मर्सिडीज कारें, करोड़ों के सोना, चांदी और हीरे के गहने, कुल इतनी संपत्ति

ये भी पढ़ें:100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये

मुंबई में ही करोड़ों के फ्लैट

कंगना के पास मुंबई में और भी संपत्ति है. पश्चिमी मुंबई के खार में 15 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के फ्लैट हैं. इसके अलावा कुल्लू में दो खसरा नंबर आवासीय संपत्ति से संबंधित हैं. इनकी कीमत 95 लाख और 1.30 करोड़ की है. इस तरह कंगना के पास 62 करोड़, 92 लाख रुपए से अधिक अचल संपत्ति है. ये भी दिलचस्प बात है कि कंगना के पास कृषि व गैर कृषि भूमि नहीं है.

कंगना पर मुंबई में आईसीआईसीआई की दो बैंक शाखाओं से 15.50 करोड़ रुपए से अधिक का लोन बकाया है. कंगना के बैंक खातों की बात की जाए तो मुंबई में गोरेगांव की आईडीबीआई बैंक शाखा में 1.07 करोड़ रुपए जमा हैं. इसी बैंक की एक अन्य शाखा में 22 लाख रुपए से अधिक रकम जमा है. मंडी के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में 7099 रुपए, इसी बैंक की मुंबई शाखा में 15 हजार रुपए, एचएसबीसी बैंक बांद्रा मुंबई में 1.08 लाख रुपए, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में 1.55 लाख रुपए, आईसीआईसीआई पाली हिल के दो बैंकों में ही 76 हजार रुपए से अधिक की रकम जमा है.

ये भी पढ़ें:दसवीं पास सतपाल रायजादा की पत्नी के पास उनसे अधिक संपत्ति, कांगड़ा से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज भी करोड़पति

ये भी पढ़ें:करोड़पति अनुराग ठाकुर के नाम नहीं एक भी गाड़ी, पत्नी के पास लाखों के गहने और एक पिस्टल

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक, घरेलू विवाद सहित 14 आपराधिक मामले भी हैं दर्ज

ये भी पढ़ें:12वीं पास कंगना के पास BMW, मर्सिडीज कारें, करोड़ों के सोना, चांदी और हीरे के गहने, कुल इतनी संपत्ति

ये भी पढ़ें:100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details