शिमला: रील लाइफ में 'बॉलीवुड क्वीन' बन चुकी कंगना अब रियल पॉलिटिक्स में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं. कंगना चुनावी आखड़े में खूब एक्शन में नजर आ रही हैं. फिल्मी जगत में स्टारडम का डंका बजा चुकी कंगना का सामना एक ऐसे उम्मीदवार से है जिसके पास राजनीति में पारिवारिक विरासत है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह अपने पिता राजा वीरभद्र सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वीरभद्र सिंह परिवार का प्रदेश की राजनीति में कई दशकों से दबदबा चलता आ रहा है.
कंगना भले ही मंडी लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन बॉलीवुड क्वीन कंगना 'मोदी नाम' के सहारे अपनी राजनीतिक एंट्री को यादगार बनाना चाहती हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है. कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया टीम चुनावी मौसम में काफी एक्टिव है. दोनों ही उम्मीदवारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर मतदताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ गाने भी रिलीज किए गए हैं. इसके अलावा फिल्मी गानों के साथ रील्स भी खूब शेयर की जा रही हैं.
कंगना के फेसबुक अकाउंट और यू-ट्यूब चैनल मणिकर्णिका फिल्मस पर एक गाना रिलीज किया गया है. गाने के लिरिक्स हैं 'मोदी की गांरटी लेकर...मंडी की बेटी, मंडी के साथ...मंडी की कंगना मंडी के साथ...मंडी का प्यार है मंडी का परिवार है'. गाने में कंगना खुद को हिमाचल की बेटी कह रही हैं. ये गाना विपक्ष के उन आरोपों का जवाब माना जा रहा है, जिसमे कंगना को बाहरी यानी मुंबई का बताया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी सोशल मीडिया रील पर कई बॉलीवुड गानों का भी इस्तेमाल किया गया है.
चुनाव प्रचार में कंगना महिलाओं के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. केंद्र की उज्ज्वला जैसी योजनाओं के जिक्र कंगना मंच से कर रही हैं. इसके साथ ही अपने चुनावी भाषणों में मोदी का जिक्र और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधना नहीं भूल रही हैं.