भिलाई:बच्चों को सही तरीके से शिक्षित करना एक बड़ी चुनौती होती है. शिक्षक बच्चों को पढ़ाने और पाठ समझाने के लिए नया नया तरीका अख्तियार करते हैं. ताकि बच्चों को पाठ्यक्रम समझने में दिक्कत न हो. कई शिक्षक तो खेल खेल में बच्चों को समझाते हैं. ऐसे ही एक शिक्षक भिलाई के खुर्सीपार में हैं. वो नवाचार के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं, ताकि बच्चों को समझने में कोई दिक्कत न हो.
इस तरह सीखा रहे बच्चों को:दरअसल, भिलाई के खुर्सीपार प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक कामता साहू बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाते हैं. इसके लिए उन्होंने कई तरह का नवाचार किया है. जैसे अंकों की पहचान के लिए वे गतिविधि आधारित शिक्षा के तहत जमीन पर चाक से डब्बा बनाते हैं और अंकों को लिख देते हैं. बच्चों को टेबल याद कराने के लिए वो खुद गाना गाते हैं और बच्चों को भी गाने के लिए कहते हैं. जसगीत के माध्यम से वे बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला भी सिखाने की कोशिश करते हैं.
इंटरनेट पर अपलोड करते हैं नवाचार के वीडियो: इस शिक्षक ने अलग-अलग तरह से किए नवाचार से करीब दो दर्जन वीडियो भी बना रखे हैं, जिसे इंटरनेट पर अपलोड करने के साथ ही अपने अन्य शिक्षक साथियों को भेजते हैं. उन्होंने शिक्षकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है. खुर्सीपार प्राथमिक शाला क्रमांक-एक जोन-दो में पदस्थ सहायक शिक्षक कामता साहू इस स्कूल में साल 2014 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चे श्रमिक क्षेत्र से हैं. पहली से पांचवीं तक संचालित इस स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या भी काफी अधिक है. प्रत्येक कक्षा में 60 से 70 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं.