हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करोड़पति हैं सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों में से कौन है सबसे अमीर - kamlesh thakur Property - KAMLESH THAKUR PROPERTY

CM Sukhu Wife Property: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और बीजेपी ने देहरा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने प्रॉपर्टी संबंधी जानकारी एफिडेविट में दी. सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर और होशियार सिंह दोनों ही करोड़पति हैं.

KAMLESH THAKUR PROPERTY
करोड़पति हैं सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 5:09 PM IST

शिमला: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. आखिरी दिन देहरा विधानसभा से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और बीजेपी के उम्मीदवार होशियार सिंह अपना नामांकन दाखिल किया. एफिडेविट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने अपनी प्रॉपर्टी का ब्यौरा आयोग के सामने दाखिल किया है.

देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पास 54 लाख 65 हजार 877 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, उनके पास 20 लाख 70 हजार रुपये के सोने चांदी के गहने हैं. इस संपत्ति में उनके पति सीएम सुक्खू और दोनों बेटियों की भी हिस्सेदारी है. वहीं, कमलेश ठाकुर के पास 2 करोड़ 91 लाख 65 हजार की अचल संपत्ति हैं. उनके पास न्यू चंडीगढ़ समेत अन्य जगहों पर फ्लैट भी हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास भी 5.31 करोड़ रुपए की अचल और 31.26 लाख रुपए की चल संपति है. कमलेश ठाकुर की बेटियों के पास 3.77 लाख रुपए और 1.19 लाख रुपए की चल संपत्ति है.

साल 2024 के देहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कमलेश ठाकुर का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के होशियार सिंह के साथ है. होशियार सिंह ने भी अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा आयोग को दिया है. होशियार सिंह के पास 1 करोड़ 62 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 17 लाख रुपये की चल संपत्ति हैं. वहीं, होशियार सिंह के पास 4 करोड़ 30 लाख 30 हजार और उनकी पत्नी के पास 79 लाख 46 हजार 161 रुपये की अचल संपत्ति है.

कमलेश ठाकुर और होशियार सिंह के बीच है मुकाबला

देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह हैं. इससे पहले देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बगावत का भी सामना करना पड़ा था. कांग्रेस से बगावत पर उतरे डॉ राजेश को सुखविंदर सिंह सुक्खू समय पर मानने में कामयाब रहे. साल 2022 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कमलेश ठाकुर के नामांकन से पहले डॉ. राजेश शर्मा मना लिया.

ये भी पढ़ें: "लोकसभा चुनाव की परीक्षा में कांग्रेस हुई फेल, अब उपचुनाव में जनता देगी झटका, हार सामने देख सीएम कर रहे भाजपाईयों को तंग"

ABOUT THE AUTHOR

...view details