छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में मौत बनकर बच्ची पर गिरी स्कूल की दीवार, छुरियारा में पसरा मातम - Kamar family girl died in Dhamtari

धमतरी में स्कूल की दीवार गिरने से कमार परिवार की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कूल भवन पहले से जर्जर थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

Kamar family girl died in Dhamtari
धमतरी स्कूल में बच्ची की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 19, 2024, 5:05 PM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूल की छात्रा पर स्कूल का बाउंड्रीवॉल गिरने से उसकी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला छुरियारा पारा क्रमांक 19 नगरी में बाउंड्री वॉल सहित गेट के गिरने से वहां खेल रही कमार बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दीवार गिरने से बच्ची की मौत:दरअसल ये पूरी घटना धमतरी के प्राथमिक शाला छुरियारा पारा क्रमांक 19 नगरी की है. यहां पहली क्लास की बालिका दुर्गा शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे स्कूल गेट के पास थी. तभी दीवार गिर गई, जिससे बच्ची की मौत हो गई. बताया गया है कि बच्ची ने एक महीना पहले ही यहां एडमिशन लिया था. बच्ची के ऊपर दीवार गिरने के बाद घायल बच्ची को बाइक में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मध्यान भोजन के पास बाद बच्ची गेट में झूल रही थी. गेट जर्जर दीवार सहित उसके ऊपर गिर गया. अस्पताल ले जाया गया. स्कूल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया गाय. इस जर्जर बाउंड्रीवाल के डिस्मेंटल के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा चुका था.-कलीराम साहू, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

मामले में की जा रही जांच:इस संबंध में तहसीलदार केतन भोयर ने बताया, "प्राथमिक शाला में गेट के पास बच्ची मध्यान्ह भोजन के बाद लगभग डेड़ बजे खेल रही थी. तभी गेट छात्रा के ऊपर गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसमें मुआवजा का प्रावधान है. मामले की जांच की जा रही है." जानकारी के मुताबिक स्कूल की दीवार काफी जर्जर हालात में थी. शिक्षा विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. इसका खामियाजा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार परिवार भुगतना पड़ा. घटनास्थल पर जांच करने नगरी के तहसीलदार केतन भोयर, शिक्षा विभाग के बीईओ कलीराम साहू, वार्ड पार्षद टिकेश्वर ध्रुव स्कूल पहुंचे.

मलेरिया और डायरिया ने बिगाड़ा साय सरकार का स्वास्थ्य, बीमारी पर सियासी महाभारत चालू - malaria and diarrhea increased
बालोद में शिवलिंग स्थापना के दौरान हादसा, करंट की चपेट में आकर मासूम की गई जान - Balod girl died by electric shock
जीपीएम में मशरुम बना काल !, 2 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, खाने वाले पहुंचे अस्पताल - sick after eating mushrooms in GPM

ABOUT THE AUTHOR

...view details