दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दुमका के शिकारीपाड़ा और जामा विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. एक तरफ उन्होंने हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार और भाजपा की तीखी आलोचना की.
24 वर्षों में पहली बार महिलाओं के लिए कोई बेहतर योजना
कल्पना सोरेन ने शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रानीश्वर मैदान में झामुमो प्रत्याशी आलोक सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष हो गए पर आज तक किसी ने महिलाओं के सम्मान में कोई योजना लॉन्च नहीं किया, पर हेमंत सोरेन जो आपके बेटे हैं, आपके दादा हैं, उन्होंने आपकी चिंता की है. आपको आर्थिक सम्मान प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना धरातल पर उतारा.
आपके खाते में इस योजना की चार माह की राशि खटाखट तरीके से पहुंच चुकी है. अगले महीने में जो राशि जाएगी वह ढाई हजार की होगी. पहले की सरकार ने यहां के विकास के लिए गंभीरता नहीं दिखाई पर आपके दादा, आपका बेटा हेमंत सोरेन ने समाज के हर वर्ग के लिए सोचा और उनके लिए विकास की योजनाएं लाई.
किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ किया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि लाखों का बिजली बिल तो माफ किया गया, साथ ही साथ 200 यूनिट बिजली भी फ्री कर दी गई. कल्पना सोरेन ने लोगों से यह अपील की कि जिस तरह से हेमंत सरकार ने आपके लिए काम किया है, आप आगामी 20 नवंबर को घर से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और जिस तरह से शिकारीपाड़ा से लगातार नलिन सोरेन को विधायक बनाया आप वही आशीर्वाद आलोक सोरेन को भी दें.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज एक राजनीतिक दल अपने आप को आदिवासियों का हितेषी बता रहा है, लेकिन उन्होंने आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया. केंद्र सरकार ने अगर हमें कोई चीज दी है तो वह है महंगाई. आज रोजमर्रा के समान काफी महंगे हो गए हैं. आप उनके झांसे में न आएं और तीर धनुष को चुने. इस मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन और प्रत्याशी आलोक सोरेन भी मौजूद थे.
जामा विधानसभा की प्रत्याशी लुईस मरांडी के पक्ष में मांगा वोट.