रामगढ़: कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में गोला हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए झारखंड में सरकार बनाने की अपील भी की. कल्पना सोरेन की चुनावी सभा में हजारो लोग सुनने के लिए पंहुचे थे. कल्पना सोरेन ने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों को संबोधित किया. कल्पना सोरेन के भाषण के दौरान लोग काफी उत्साहित थे चुनावी जनसभा में महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी के साथ झामुमो, कांग्रेस भाकपा माले और राजद के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.
कल्पना सोरेन ने सभा स्थल पर पहुंचते ही लोगों का अभिवादन किया साथ ही साथ संथाली भाषा और हिंदी में भाषा में संबोधन कर रामगढ़ विधानसभा की इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी को जिताने की अपील करते हुए वहां उपस्थित सभी से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि विधानसभा से पिछड़ों के 27 परसेंट के आरक्षण को पास करते हैं, सरना आदिवासी धर्म कोड को विधानसभा से पास करते हैं , 1932 के स्थानीय नीति को विधानसभा से पारित कराते हैं. केंद्र में जाते ही वहां बैठे लोग फाइल को दबाकर बैठ जाते हैं. हमारी मनसा हमने साफ कर दी.
हम पिछड़ों के लिए, गरीबों के लिए, आदिवासियों के लिए, स्थानीय लोगों के लिए के लिए है. लेकिन इन्होंने यह फाइल दबाकर बता दिया कि बीजेपी के लोगों में कितनी गलत भावना छिपी हुई है. वो नहीं चाहते कि हमारे बच्चे यहां पर शिक्षित हो पिछली बार डबल इंजन की सरकार ने हजारों हजार सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया था, हम लोगों की सरकार झारखंड में सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस दे रहे हैं
उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार कोई पहल नहीं करती है लेकिन झारखंड की अबुआ सरकार ने बिजली बिल माफ किया है. चालीस लाख लोगों को सर्वजन पेंशन देने का काम किया है. पच्चीस लाख लोगों को अबुआ आवास देने का काम किया है. बीस लाख लोगों को हरा राशन कार्ड देने का काम किया है. सरकारी कर्मचारियों को दोबारा ओल्ड पेंशन स्कीम चालू करवाया है, किसानो का दो दो लाख ऋण माफ हुआ है. इसके साथ कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि हम जो भी योजना धरातल पर लेकर आते हैं, बीजेपी की पीआईएल गैंग वाले लोग हैं, हर योजना पर पीआईएल करते हैं. आपको यह जानकर खुशी होगी कि दो दिन पहले हाईकोर्ट ने पीआईएल को खारिज कर दिया है हमारी मंईयां सम्मान योजना की जीत हो गई है.