पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने शुक्रवार को पाकुड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राजमहल संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. यह आयोजन अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर फुटबॉल मैदान में किया गया था. दरअसल, राजमहल सीट पर लोकसभा के सातवें चरण और राज्य के चौथे चरण में 1 जून को मतदान होना है. कल्पना सोरेन ने कहा कि लोग पार्टी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट करें और इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाएं.
भाजपा आदिवासी को वनवासी कहते हैं: कल्पना सोरेन
हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के साथ-साथ लोगों के सम्मान-स्वाभिमान एवं संविधान को खत्म करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि मान-सम्मान और अधिकार के साथ संविधान बचाने का यही सही वक्त है और इसके लिए एकजुट होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में एक जून को मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को उचित जवाब देना है. उन्होंने हेमंत सोरेन के कार्यकाल में धरातल पर उतारी गयी सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना को लोगों के सामने प्रमुखता से रखा.