गिरिडीह/गढ़वा/जमशेदपुरः लोक आस्था का महापर्व छठ का उत्साह चरम पर है. गुरुवार को जिला के सभी छठ घाट में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. दोपहर से ही छठ व्रती घाट पर पहुंचने लगे. सूर्य के अस्त होते होते अर्घ्य देना लोगों ने शुरू किया.
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनवार के राजा घाट पहुंचे और छठ महापर्व में शामिल हुए. यहां बाबूलाल मरांडी ने मेले की साज सज्जा को भी देखा तो अनूप सोंथालिया समेत छठ पूजा समिति के अन्य सदस्यों के साथ बात की. इसके बाद में बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय ने एक साथ अर्घ्य दिया.
इसी तरह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू विधानसभा क्षेत्र के लेदा पहुंचीं. यहां पानी में उतर कर कल्पना ने अर्घ्य दिया और व्रतियों से आशीर्वाद भी लीं. इसी तरह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने अरगाघाट व शिव शक्ति घाट में अर्ध्य दिया. इस दौरान इनके द्वारा भी आशीर्वाद लिया गया. वहीं धनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय भी अपने गांव के घाट पर पहुंचे. दूसरी ओर गांडेय सीट से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी भी छठ घाट पर पहुंचकर अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. उन्होंने ने भी छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया.
वहीं जमुआ विधायक सह झामुमो नेता मिर्जागंज स्थित जलीय सूर्य मंदिर पहुंचे और व्रतियों से आशीर्वाद लिया. इसी तरह गिरिडीह से भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी, झारखंड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा प्रत्याशी नवीन आनंद, जमुआ से भाजपा प्रत्याशी मंजू देवी भी अर्ध्य देने घाट पर पहुंचे. इसी प्रकार जिला के विभिन्न जलाशयों मे देर शाम तक अर्घ्य देने का सिलसिला जारी रहा.
गढ़वा में छठ की छटा
गढ़वा जिला मुख्यालय के दानरो नदी छठ घाट पर छठ महापर्व मनाया जा रहा है. जहां कई क्लब की ओर से नदी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं छठ व्रतियों ने आज पहला डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. गढ़वा के इस घाट पर छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी सहित झारखंड के अन्य जगहों के लोग आते हैं. एक NRI जो अमेरिका में रहते हैं वो भी बीस साल बाद गढ़वा पहुंचे हैं और छठ पूजा में शामिल हुए.