दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंदिरों से टैक्स वसूलने वाले बिल का कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने किया विरोध - Karnataka temple tax

Karnataka Temple Bill: कर्नाटक के कांग्रेस सरकार द्वारा मंदिरों से टैक्स लेने के लिए बिल लाया गया, जो विधानसभा से पास हो गया था. लेकिन विधान परिषद में वह बिल खारिज हो गया. इस बिल के आने के बाद से लगातार सनातन धर्म से जुड़े लोग कांग्रेस पर हमलावर हैं.

कालकाजी मंदिर पीठाधीश्वर
कालकाजी मंदिर पीठाधीश्वर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 10:00 PM IST

कालकाजी मंदिर पीठाधीश्वर

नई दिल्ली: कर्नाटक की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी विधानसभा में मंदिरों पर टैक्स का एक बिल पास किया था. इसके तहत जिस किसी मंदिर की आय एक करोड़ रुपए है, तो उसे 10% टैक्स देना होता. लेकिन विधान परिषद में कांग्रेस का बहुमत कम होने से यह बिल खारिज हो गया. भाजपा ने इसका पुरजोर विरोध किया था. जेडीएस ने भी इसका विरोध किया था. जिसके कारण यह बिल विधान परिषद से खारिज हो गया. इस बिल के आने के बाद से लगातार भाजपा सहित सनातन धर्म से जुड़े लोग कांग्रेस पर हमलावर हैं.

इसी कड़ी में अब दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के महंत पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने भी इस बिल को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार का एक करोड़ से अधिक आय वाले मंदिरों से टैक्स लेने का निर्णय उसी तरह से है, जैसे मुगल काल में मुगलों के द्वारा हिंदुओं पर जजिया टैक्स लगाया था. अगर सरकार मंदिरों पर टैक्स थोपेगी तो हम लोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे. उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो मानसिकता है वह हिंदू विरोधी है. सनातन धर्म को अपमानित करने वाले जितने लोग हैं उनको कांग्रेस के नेता समर्थन करते हैं. यह बात इस बिल से प्रमाणित होता है. पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि मंदिरों में जो चढ़ावा आता है उसका उपयोग केवल मंदिरों के विकास के लिए और हिंदू हितों के लिए होना चाहिए.

बता दें कर्नाटक के कांग्रेस सरकार द्वारा मंदिरों से टैक्स लेने के लिए बिल लाया गया था, जो विधानसभा से पास हो गया था. लेकिन विधान परिषद में वह घिर गया है. इस बिल के प्रस्ताव में था कि जिन मंदिरों का राजस्व एक करोड़ रुपए से ज्यादा है उनके आय का 10% टैक्स और यदि मंदिर की आय 1 करोड़ से कम व 10 लाख से अधिक है तो उस मंदिर को 5% टैक्स सरकार को देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details