रुद्रप्रयाग: उच्छाढुंगी न्याय पंचायत के कालई-चंद्रनगर मोटर मार्ग का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. कालई से चंद्रनगर के बीच निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे कालई गांव के लोग अभी भी 9 किलोमीटर की दूरी नाप रहे हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग और पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड जखोली की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है. साथ ही सीएम धामी को ज्ञापन भेजकर अधूरे काम को पूरा कराने की मांग की है. साथ ही मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
रुद्रप्रयाग के उच्छाढुंगी न्याय पंचायत के कालई गांव में करीब 350 लोग रहते हैं, लेकिन गांव तक सड़क का पूरा नहीं हो पाया है. कालई के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य बंद होने से उन्हें चंद्रनगर आने के लिए 9 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जो कि सड़क बनने से मात्र एक किमी रह जाता है. अब उन्होंने मांग पूरी न होने पर चेतावनी दी है कि कालई गांव के 250 से ज्यादा मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.
बता दें कि 3 साल पहले पीएमजीएसवाई जखोली ने जाबरी-मोली-कालई-चंद्रनगर मोटर मार्ग पर काम शुरू किया था. कालई तक सड़क का निर्माण भी पूरा हो चुका है. कालई से चंद्रनगर के बीच एक किमी सड़क के लिए वन भूमि पर पर पेड़ों का पातन भी कर दिया गया था, लेकिन 600 मीटर सड़क काटने के बाद अब वन विभाग ने यह कहकर सड़क का कार्य बंद करवा दिया है कि संरेखण सही नहीं है.
वन विभाग और पीएमजीएसवाई की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण:ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहां संरेखण नहीं था तो पीएमजीएसवाई विभाग ने यहां खूंटी क्यों बनाई. साथ ही वन विभाग ने पेड़ों के पातन की स्वीकृति कैसे दी? ग्रामीण वन विभाग एवं पीएमजीएसवाई जखोली की कार्यप्रणाली से काफी नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे गांवों के दबाव में आकर विभाग ने न केवल संरेखण बदल दिया, बल्कि इस दौरान ग्रामीणों को भी बरगलाते रहे कि काम चल रहा है.