बलौदाबाजार : पत्थर खदान के तालाब में मिले शव का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में ही मौत को असामान्य माना था. जिसे लेकर जब पुलिस ने जांच की तो बड़ा सच सामने आया.जिस महिला का शव तालाब से मिला था दरअसल वो लापता किन्नर काजल थी.जिसकी बेरहमी से हत्या करके तालाब में फेंका गया था. पुलिस ने इस केस को 48 घंटे में सुलझाते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतिका काजल किन्नर की हत्या मठ प्रमुख बनने की चाहत में की गई थी.हत्या के लिए सुपारी किलर की मदद ली गई.
मठ प्रमुख बनने के लिए हत्या : एसपी ने खुलासा करते हुए बताया किशव की जांच में सामने आया कि मृतिका की धारदार चाकू से हत्या की गई थी. उसके पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई. शव की पहचान बाद में काजल किन्नर के रूप में की गई, जो रायपुर की रहने वाली थीं.जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि काजल किन्नर की हत्या की मुख्य वजह किन्नरों के मठ की प्रमुख बनने की तपस्या किन्नर की इच्छा थी. तपस्या को मठ प्रमुख बनने की राह में सबसे बड़ी चुनौती काजल किन्नर ही नजर आ रही थी. क्योंकि काजल मठ की प्रमुख बनने की सभी उम्मीदों पर पानी फेर रही थी. इस वजह से तपस्या ने काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, और इसके लिए सुपारी किलर की मदद ली.
पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त एक धारदार चाकू, 10.5 लाख रुपये की नकदी, एक आर्टिका कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. आरोपियों ने पूछताछ में हत्या के पीछे के कारणों और उनकी भूमिका को स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपियों में तपस्या किन्नर, निशा श्रीवास, हिमांशु बंजारे, अंकुश चौधरी और कुलदीप कुमार शामिल हैं. -विजय अग्रवाल, एसपी