उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नये साल पर कैंचीधाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, धड़ाम हुई ट्रैफिक व्यवस्था, शटल सेवा भी नहीं आई काम - TOURISTS REACHED BABA NEEB KARORI

नये साल पर कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की लगी भारी भीड़, यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई

TOURISTS REACHED BABA NEEB KARORI
नये साल पर कैंचीधाम पहुंचे हजारों श्रद्धालु (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 6:10 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 6:46 PM IST

नैनीताल: आज से नये साल का आगाज हो गया है. लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया और घर में सुख समृद्धि की कामना की. इसी क्रम में कैंची धाम में बाबा नीब करौरी का आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं का भारी सैलाब देखने को मिला. इसी बीच यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई. आलम ये था कि कैंची धाम से भूमियाधार तक और भीमताल मार्ग में कई किमी लंबा जाम लग गया, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जमकर फजीहत हुई.

नैनीताल में नये साल पर उमड़े सैलानी:बता दें कि 31 दिसंबर को नैनीताल समेत समीपवर्ती पर्यटन स्थलों में भारी संख्या में पर्यटक आए हुए थे. हालांकि पुलिस की ओर से विशेष यातायात प्लान लागू होने के कारण जाम की अधिक समस्या देखने को नहीं मिली, लेकिन साल के पहले दिन नैनीताल, भीमताल नकुचियाताल, सात ताल और मुक्तेश्वर समेत हल्द्वानी की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

नये साल पर कैंचीधाम में उमड़ी भक्तों की भीड़ (VIDEO-ETV Bharat)

जाम की समस्या से परेशान हुए सैलानी:सुबह से वाहनों का दबाव बढ़ने से कैंची धाम से भवाली मार्ग में भूमियाधार समेत भीमताल मार्ग में कई किमी लंबी कतार लग गई. आनन-फानन में नैनीताल और भीमताल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी भवाली की ओर रवाना हुए.

शटल सेवा भी नहीं आई काम:भवाली रामलीला मैदान और सेनेटोरियम में ही पर्यटकों के वाहनों को रोककर शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा गया, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या बेहद अधिक होने और कैंची धाम मार्ग में जाम लगने के कारण शटल वाहन भी कम पड़ गए. इस दौरान स्थापना दिवस जैसा माहौल दिखा. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पैदल ही कैंची धाम पहुंचे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 1, 2025, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details