मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय का X एकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने डाली क्रिप्टो करंसी की लिंक - Vijayvargiya Account Hacked - VIJAYVARGIYA ACCOUNT HACKED

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक हो गया. हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरंसी के प्रमोशन से संबंधित लिंक भी डाली. बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय की सोशल मीडिया टीम ने अकाउंट रिस्टोर कर लिया है.

VIJAYVARGIYA ACCOUNT HACKED
कैलाश विजयवर्गीय का X एकाउंट हुआ हैक (KAILASH VIJAYVARGIYA X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 11:56 AM IST

इंदौर:बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया X अकाउंट हैक हो गया है. हैकर्स ने इस दौरान उस पर क्रिप्टोकरंसी के प्रमोशन से संबंधित लिंक भी डाली है. लेकिन अभी इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है.

कैलाश विजयवर्गीय का अकाउंट हुआ हैक (ETV Bharat)

कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक

अपने बयानों के चलते कैलाश विजयवर्गीय हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते दिन ही उन्होंने अपने गीत के माध्यम से पाकिस्तान को खत्म करने की बात कही थी. उसके कुछ ही घंटे बाद उनका अकाउंट हैक हो गया. फिलहाल हैकर्स ने एकाउंट हैक करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय के X अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी का प्रमोशन से संबंधित मैसेज भी किया. हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टो करेंसी की एक लिंक भी कैलाश विजयवर्गीय के अकाउंट पर शेयर कर लिखी की अकाउंट हैक हो चुका है. हम जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं, उस पर एक टोकन एड्रेस पब्लिक करते हैं. साथ में प्रॉफिट कमाते हैं.

यहां पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय ने गाया पाकिस्तान पर गाना, रातों रात सोशल मीडिया पर मच गया धमाल

कैलाश विजयवर्गीय का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- इस्तीफे से पश्चिम बंगाल का होगा भला

सोशल मीडिया टीम ने रिस्टोर किया अकाउंट

फिलहाल जैसे ही कैलाश वियजवर्गीय की टीम को उनके अकाउंट हैक होने की जानकारी लगी. उसके बाद तत्काल आईटी एक्सपोर्ट के माध्यम से X अकाउंट को रिस्टोर किया गया, लेकिन अभी तक इस पूरे मामले की शिकायत किसी को नहीं दी गई है. मामले को साइबर अटैक से जोड़कर देखा जा रहा है.

बता दें अनंत चतुर्दशी के दिन इंदौर में चल समारोह में शामिल हुए कैलाश विजयवर्गीय ने एक गाना गाया था. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.कैलाश विजयवर्गीयने पाकिस्तान पर गाना गाया था. जिसके बोल थे पाकिस्तान को खत्म कर देंगे'. कैबिनेट मंत्री के इस गाने के गाते ही वहां मौजूद नेता और जनता झूम उठे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details