मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसा क्या हुआ कि कैलाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा को पहचानने से ही इंकार कर दिया - madhya pradesh politics

Kailash Vijayvargiya Vs Sajjan Verma : खरगोन बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सवाल पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को पहचानने से ही इंकार कर दिया. विजयवर्गीय ने कहा "कौन सज्जन सिंह ?"

kailash vijayvargiya refused recognize sajjan singh verma
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 10:19 AM IST

विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा को पहचानने से ही इंकार कर दिया

इंदौर।मध्यप्रदेश में भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज की हैं. दिग्गज नेता अपने क्षेत्र का भ्रमण कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व कार्यकर्ताओ से मेल मुलाकात कर रहे हैं. रविवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए खरगोन जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

सज्जन वर्मा ने पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान

मंत्री विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा दिए गए एक बयान पर उन्हें पहचानने से ही इंकार कर दिया और पूछा कौन सज्जन सिंह ? गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शाजापुर में एक विवादित बयान दिया. "मोदी जी अपने भाषण में हमेशा परिवारवाद की बात करते है और देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार बताया है, लेकिन इसमें एक महिला है जिसे कम करना पड़ेगा. उन्होंने बगैर किसी रिश्ते का नाम लेते हुए कहा कि जशोदा बेन कहां हैं, उस देवी का मंदिर हम जरूर बनाएंगे. उस देवी को पूजेंगे और उस देवी को मानना पड़ेगा कि उसने पत्नीव्रता धर्म का पालन किया. कहां है मोदी जी का परिवार, वही नहीं संभाल पाए, पता नहीं कहां है जशोदा बेन."

ALSO READ:

मोहन सरकार में क्या नया पॉवर सेंटर बनेंगे कैलाश या कैबिनेट मंत्री बनकर रह जाएंगे

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में एक को छोड़कर सभी करोड़पति मंत्री, देखिए किसके पास कितनी संपत्ति

विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस को चुनाव के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे

कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा "हमने हमारे प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही चुनाव कार्यालय के उद्घाटन की भी शुरुवात कर दी है. लेकिन कांग्रेस की स्थिति डगमगा रही है. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं. विपक्ष को कुर्सी की चिंता है. वे कुर्सी की राजनीति कर रहे हैं. जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी देश के लिये काम करते हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा सनातन धर्म को कैंसर की बीमारी बताकर अपमान करता है और कांग्रेस ने मूकदर्शक बनकर देश की 140 करोड जनता का अपमान किया है. कांग्रेस को अगर राम मंदिर का निमंत्रण मिला था तो उन्हें जाना था, क्योंकि राम तो सबके हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details