इंदौर।मध्यप्रदेश में भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज की हैं. दिग्गज नेता अपने क्षेत्र का भ्रमण कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व कार्यकर्ताओ से मेल मुलाकात कर रहे हैं. रविवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए खरगोन जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
सज्जन वर्मा ने पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान
मंत्री विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा दिए गए एक बयान पर उन्हें पहचानने से ही इंकार कर दिया और पूछा कौन सज्जन सिंह ? गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शाजापुर में एक विवादित बयान दिया. "मोदी जी अपने भाषण में हमेशा परिवारवाद की बात करते है और देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार बताया है, लेकिन इसमें एक महिला है जिसे कम करना पड़ेगा. उन्होंने बगैर किसी रिश्ते का नाम लेते हुए कहा कि जशोदा बेन कहां हैं, उस देवी का मंदिर हम जरूर बनाएंगे. उस देवी को पूजेंगे और उस देवी को मानना पड़ेगा कि उसने पत्नीव्रता धर्म का पालन किया. कहां है मोदी जी का परिवार, वही नहीं संभाल पाए, पता नहीं कहां है जशोदा बेन."
ALSO READ: |