नई दिल्ली:कैलाश गहलोत द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कैलाश गहलोत का इस्तीफा भाजपा की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है. कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी-सीबीआई का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट भाजपा की तरफ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं. दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वॉशिंग मशीन सक्रिय हो गई है. अब कई नेता इस मशीन के जरिए भाजपा में शामिल किए जाएंगे.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा एक बार फिर अपने हथकंडे, घिनौनी राजनीति और षड़यंत्र में कामयाब हुई है. कैलाश गहलोत के ऊपर लगातार भाजपा द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. ईडी-सीबीआई के छापे मारे जा रहे थे और दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था. यह भाजपा और नरेंद्र मोदी की खूबसूरती है कि जब वो किसी के यहां एजेंसियों के छापे मरवाते हैं, ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाते हैं तो जोर-जोर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, चिल्लाते हैं कि कैलाश गहलोत पर यह भ्रष्टाचार है, वो भ्रष्टाचार है और जैसे ही भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो सारे आरोपों से बरी हो जाते हैं.
यह भाजपा की स्क्रिप्ट: उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत खुद सरकार का हिस्सा रहे हैं. वह ऐसी बात कर नहीं सकते. यह सारी भाजपा की स्क्रिप्ट है. जिस तरह की स्क्रिप्ट बनाकर दी जाएगी उन्हें उसी तरह बोलना पड़ेगा. वह ऐसी बात कर नहीं सकते हैं क्योंकि वह पांच साल तक खुद सरकार का हिस्सा रहे हैं. वह इस पार्टी का हिस्सा रहे हैं. यह सारी भाजपा की स्क्रिप्ट है.