नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. वे रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ चुके हैं. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में बीजेपी ज्वाइन की. दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैलाश गहलोत ने इस्तीफे का ऐलान कर आदमी पार्टी को झटका दिया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के अलावा बीजेपी के बड़े नेताओं ने कैलाश गहलोत को भाजपा की सदस्यता दलाई.
कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को राष्ट्रीय कार्यालय में उन्हें भाजपा में शामिल कराया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात:कैलाश गहलोत की तरफ से रविवार को आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी गई थी. कैलाश गहलोत के भाजपा में जाने के सवाल पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी, "वो फ्री हैं जहां मर्जी है वहां जाएं." वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल होंगे.
कौन हैं कैलाश गहलोत?
- कैलाश गहलोत का जन्म 22 जुलाई, 1974 को नजफगढ़ में हुआ था.
- उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से पढ़ाई की है.
- सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत कर चुके हैं.
- दिल्ली के जाट बहुल नजफगढ़ विधानसभा से कैलाश गहलोत वर्तमान विधायक हैं.
- वर्ष 2015 में उन्होंने विधानसभा का पहला चुनाव जीता था.