बाड़मेर.विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को पहली बार निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक साथ नजर आए. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निर्दलीय विधायक डॉ प्रियंका चौधरी की ओर से बैठक बुलाई गई. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की मौजूदगी में प्रियंका चौधरी के समर्थकों ने खुलकर अपनी बात रखी. बैठक के अंत में कैलाश चौधरी ने प्रियंका चौधरी का मुंह मीठा करवाया और फिर बैठक से दोनों एक साथ रवाना हुए. कैलाश चौधरी प्रियंका चौधरी की सारथी बने और दोनों एक ही गाड़ी में रवाना हुए.
बैठक में हुए निर्णय को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने फेसबुक पेज से जानकारी देते हुए कहा कि बाड़मेर विधायिका, बहन प्रियंका चौधरी सहित उनके समर्थकों द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया. इस दौरान प्रियंका ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है. चौधरी ने कहा कि बहन प्रियंका के इस राष्ट्र हितैषी निर्णय पर सम्पूर्ण भाजपा परिवार उनका अभिनन्दन करता है. अपने दादा स्व. गंगाराम जी चौधरी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रियंका जी ने हमेशा ही जनसेवा का कार्य किया है. कैलाश चौधरी ने आगे कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि बहन प्रियंका के समर्थन के दौरान पूज्य गुरुदेव महंत श्री श्री 1008 जगराम पुरी जी महाराज, चौहटन मठ के महंत श्री श्री 1008 जगदीश पुरी जी महाराज, लीलसर मठ के महंत श्री श्री 1008 मोटनाथ जी महाराज, परम श्रद्धेय जसनाथी कलाकार श्री पूरनाथ जी महाराज का आशीर्वाद मिला.