छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में कबीरसागर प्रोजेक्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, मूसलाधार बारिश में गिरी बाउंड्रीवाल - Kabirsagar project - KABIRSAGAR PROJECT

दामाखेड़ा में बन रहे कबीर सागर तालाब सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट को बड़ा धक्का लगा है. तीन दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश में बन रही बाउंड्रीवाल जमींदोज हो गई. दीवार के गिरने के बाद अब इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए हैं.

Kabirsagar project in Balodabazar
मूसलाधार बारिश में गिरी बाउंड्रीवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 29, 2024, 10:27 PM IST

बलौदाबाजार:दामाखेड़ा में 21 करोड़ की लागत से कबीर सागर तालाब सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. कुछ दिनों पहले दामाखेड़ा में जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के चलते यहां बन रही दीवार अचानक ही भरभराकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवार को खड़ा करने में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. अगर दीवार की नींव को मजबूत बनाया जाता तो दीवार नहीं गिरती. दीवार के गिरने की घटना पर निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार और अफसरों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

मूसलाधार बारिश में गिरी बाउंड्रीवाल (ETV Bharat)

दामाखेड़ा में बन रही दीवार गिरी: कबीर सागर पर 21 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां चल रहे निर्माण कार्य और यहां हुए नुकसान की देख रेख के लिए कभी कोई अधिकारी यहां नहीं आता है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की थी कि दामाखेड़ा का नाम अब कबीर धाम के नाम से जाना जाएगा. दामाखेड़ा कबीर पंथियों के लिए बड़े आस्था की जगहों में एक रहा है. जिस जगह पर निर्माण कार्य चल रहा है उस जगह पर संत कबीर की प्रतिमा स्थापित होनी है. जिस वक्त यहां बन रही दीवार गिरी गनीमत रही कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

दीवार गिरने पर उठे सवाल: कबीर सागर के भईतर बन रहे बाउंड्रीवाल गिरने पर अब उसके निर्माण और गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किए जाने की बात कही है. कहा जा रहा है कि निर्माण में इंजीनियरों और ठेकेदारों ने घोर लापरवाही बरती है. निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग नहीं करना भी गुणवत्ता की कसौटी पर भारी पड़ा है.

भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच दल गठित:दीवार गिरने की घटना को कलेक्टर दीपक सोनी ने गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है. जांच टीम अपर कलेक्टर के निर्देशन में काम करेगी. जांच दल में एसडीएम शिमगा अंशुल वर्मा, कार्यपालन अभियंता सहित कई अधिकारी इसमें शामिल किए गये हैं.

भीम आर्मी यदि दोषी तो कार्रवाई के पक्ष में कांग्रेस, साय सरकार में समुदाय विशेष का हो रहा उत्पीड़न: शिव कुमार डहरिया - Balodabazar Violence
भैयाथान हाईड्रो पावर प्लांट की प्रशासन ने की जांच, अवैध रेत भंडारण की मिली थी शिकायत - Bhaiyathan Power plant Complaint
राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में फर्जी नियुक्तियों की शिकायत, जांच में जुटी टीम, जल्द खुलेगी भ्रष्टाचारियों की पोल - Rajnandgaon Cooperative Bank

ABOUT THE AUTHOR

...view details