कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला SBI बैंक शाखा में मृतक के खाते से पैसा की हेराफेरी का मामला सामने आया है. ना सिर्फ मृतक बल्कि कई और खातों से इसी तरह रुपये गायब होने की शिकायत पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. खातधारकों के एकाउंट से रुपये निकालने वाला कोई और नहीं बल्कि बैंक का ब्रांच मैनेजर ही था, जो अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रहा था.
मृत महिला के खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपये निकले: बोड़ला डीएसपी अखिलेश कौशिक ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते दिनों प्रार्थी अशोक हठीले ने शिकायत दर्ज कराई कि बोड़ला एसबीआई ब्रांच में उनकी मृत दादी दीपा अहिरवार का खाता है. उनके खाते से जानकारी के बिना 1.46 लाख रुपये निकाले गए हैं. इस शिकायत पर बोड़ला थाने में केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पता चला कि बैंक के ही कर्मचारियों ने एक दूसरे खाताधारक के सीआईएफ में जाकर उसका नाम बदलकर दीपा अहिरवार किया. उसके बाद खाते में मौजूद पैसे निकाल लिए गए.