उज्जैन।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाकाल मंदिर में गर्भगृह से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह ने भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. सिंधिया आज इंदौर पहुंचे थे. यहां से वे सीधे इंदौर से उज्जैन पहुंचे. जहां रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद मां बगलामुखी के दर्शन करने आगर जिले के लिए रवाना हो गए.
महाकाल के दर्शन से मिलती है शांति और ऊर्जा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हर बार उज्जैन उज्जैन आता हूं, तो महाकाल मंदिर में दर्शन किये बिना वापस नहीं जाता. यहां दर्शन करने के बाद आत्म में नई शांति और विश्वास में ऊर्जा के साथ रवाना होता हूं. महाकाल मंदिर में चल रहे कार्यो को लेकर सिंधिया ने कहा में सीएम और सांसद से बात करूंगा कि मंदिर की भव्यता जो प्राचीन समय में रहती थी, वह आज भी बनी रहे. उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण जरुरी है, लेकिन विरासत के आधार पर होना चाहिए.
यहां पढ़ें... |