गुना।केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य देश और प्रदेश में लगातार एक्टिव हैं. पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में माफियाओं को चेतावनी दी. इसके बाद मोहन सरकार से क्षेत्र में कॉलेज की मांग की. वहीं अब उन्होंने पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई की. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दिग्विजय सिंह को करारा जवाब भी दिया.
दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को दिखाई क्षेत्र की हकीकत
दरअसल, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने X पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'आपके क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला के हालात देख लीजिए. विधायक ऋषि अग्रवाल महाराज ना करें पर आपको इस स्कूल के निर्माण करने के लिए एमपी शासन को आंदोलन करने के लिए नोटिस देना चाहिए.' ट्वीट के साथ दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया था.
केंद्रीय मंत्री ने तुरंत लिया एक्शन
वहीं राज्यसभा सांसद के इस ट्वीट पर एक्शन लेते हुए सिंधिया ने मामले की जानकारी ली. जहां उन्हें पता चला कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक आदिवासी गांव में स्कूल भवन नहीं है. स्कूल का निर्माण इसलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि वह वन क्षेत्र की जमीन पर बना हुआ है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत वन विभाग से बात कर स्कूल निर्माण को प्रारंभ करने के लिए एनओसी दिलवाई. साथ ही प्रशासन को स्कूल के भवन निर्माण के आदेश दिए.