मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी के लिए देवदूत बने ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीमारी से जूझ रहे युवक की ऐसे की मदद - Jyotiraditya Save Tribal Life - JYOTIRADITYA SAVE TRIBAL LIFE

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार सिंधिया ने एक आदिवासी की जान बचाई है. केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी पीड़ित के इलाज का खर्च उठाकर तुरंत इलाज कराने के निर्देश दिए. सिंधिया के इस कदम की चारों तरफ तारीफ हो रही है.

JYOTIRADITYA SAVE TRIBAL LIFE
आदिवासी के लिए देवदूत बने ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 10:40 PM IST

शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते तीन दिनों से एमपी के दौरे पर थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस बीच सिंधिया ने देवदूत बनकर एक शख्स जान बचाई. दरअसल, अशोकनगर के एक शख्स को गंभीर बिमारी हो गई थी. जिसके इलाज के लिए उसके पास 3 लाख रुपए नहीं थे. ऐसे में जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इलाज का खर्च उठाया.

बीमारी से जूझ रहे युवक की ऐसे की मदद (ETV Bharat)

सिंधिया ने उठाया पीड़ित के इलाज का खर्च

दरअसल, अशोक नगर जिले के मुंगावली के निर्मल सिंह आदिवासी जयपुर राजस्थान काम करने गए थे. वहां पर टायफाइड हो गया और आंत (Ileal Perforation)में छेद हो गया था. हालात नाजुक हो गई. प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने इलाज का खर्च 3 लाख रुपए बताया. जिसे उठाने में परिवार सक्षम नहीं था. मरीज को लेकर परिवार शिवपुरी ले आया, इसकी जानकारी लड़के के पिता कप्तान आदिवासी ने सत्येन्द्र शर्मा ग्वालियर को दी. सत्येन्द्र शर्मा ने तुरन्त केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर को अवगत कराया.

आदिवासी का हुआ सफल ऑपरेशन

जानकारी मिलने के बाद सिंधिया ने अपने निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर और कलेक्टर शिवपुरी को अच्छे से अच्छा इलाज करवाने का निर्देश दिया. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मरीज को तुरंत एडमिट किया. हॉस्पिटल के डीन डी परमहंस ने हालत नाजुक देख तत्काल आवश्यक जांच कर तत्काल मरीज की आंत (Ileal Perforation) का एनेस्थीसिया डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल डॉ त्यागी की उपस्थिति में सफल ऑपरेशन हुआ.

यहां पढ़ें...

सिंधिया का वादा जहन्नुम से भी बचा लाएंगे सबको, केदारनाथ में फंसे शिवपुरी के शिवभक्तों से बोले 'मैं हूं ना'

'हेलो, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं', दिल्ली में BSNL की 5G नेटवर्क सर्विस की टेस्टिंग

लोगों ने सिंधिया को बताया देवदूत

भाजपा के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि 'केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र की जनता के प्रति बहुत सजग हैं. हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं. निर्मल आदिवासी की जान ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बचाई गई. इससे पूर्व केदारनाथ में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकलवाया था. ऐसे अनेकों उदाहरण है और जब भी अंचल वासियों पर विपदा आतीहै, तो सिंधिया उनकी मदद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details