शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते तीन दिनों से एमपी के दौरे पर थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस बीच सिंधिया ने देवदूत बनकर एक शख्स जान बचाई. दरअसल, अशोकनगर के एक शख्स को गंभीर बिमारी हो गई थी. जिसके इलाज के लिए उसके पास 3 लाख रुपए नहीं थे. ऐसे में जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इलाज का खर्च उठाया.
सिंधिया ने उठाया पीड़ित के इलाज का खर्च
दरअसल, अशोक नगर जिले के मुंगावली के निर्मल सिंह आदिवासी जयपुर राजस्थान काम करने गए थे. वहां पर टायफाइड हो गया और आंत (Ileal Perforation)में छेद हो गया था. हालात नाजुक हो गई. प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने इलाज का खर्च 3 लाख रुपए बताया. जिसे उठाने में परिवार सक्षम नहीं था. मरीज को लेकर परिवार शिवपुरी ले आया, इसकी जानकारी लड़के के पिता कप्तान आदिवासी ने सत्येन्द्र शर्मा ग्वालियर को दी. सत्येन्द्र शर्मा ने तुरन्त केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर को अवगत कराया.
आदिवासी का हुआ सफल ऑपरेशन
जानकारी मिलने के बाद सिंधिया ने अपने निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर और कलेक्टर शिवपुरी को अच्छे से अच्छा इलाज करवाने का निर्देश दिया. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मरीज को तुरंत एडमिट किया. हॉस्पिटल के डीन डी परमहंस ने हालत नाजुक देख तत्काल आवश्यक जांच कर तत्काल मरीज की आंत (Ileal Perforation) का एनेस्थीसिया डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल डॉ त्यागी की उपस्थिति में सफल ऑपरेशन हुआ.