शिवपुरी: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. सिंधिया तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाए और देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस तिरंगा यात्रा में बैंड के साथ स्कूली बच्चे तिरंगा हाथ में लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे.
तिरंगा यात्रा में हुए शामिल सिंधिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. रविवार को केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सिंधिया ने शिवपुरी में अपने जनसम्पर्क कार्यालय का उद्धाटन भी किया. इसके बाद हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली करने के लिए मानस भवन पहुंचे. केन्द्रीय मंत्री यात्रा में तिरंगा अपने हाथ में लेकर देशभक्ति का नारा लगाते हुए चल रहे थे. यह यात्रा न्यू ब्लॉक चौराहे से शुरू होकर मानस भवन पर खत्म हुई. सिंधिया ने इस दौरान देश के वीर जवान शहीदों को भी याद किया.
कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को किया याद
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि, 'तिरंगा हमारी शान है. आज इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.' इस यात्रा में स्कूली बच्चे बैंड के साथ तिरंगा हाथों में लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे. यात्रा में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.