भिंड. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भिंड (Bhind) के लहार पहुंचे. वे यहां नव निर्वाचित विधायक अम्बरीश शर्मा (गुड्डू) के समर्थन में आयोजित आभार सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) की तैयारियों का बिगुल भी फूंक दिया और जमकर मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
मोदी सरकार भर रही हर गरीब का पेट
सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हर गरीब को रोटी कपड़ा और मकान देने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने पूरा किया है. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने गुना में घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 5 साल और चलेगी. देश के गरीब का पेट भरने का काम हम कर रहे हैं. 9 साल पहले तक किसी ने उन महिलाओं के बारे में कभी नहीं सोचा, जो दो वक्त की रोटी बनाने के लिए चूल्हे के धुंए से परेशान होती थीं. लेकिन पीएम ने उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को गैस चूल्हा देने का काम किया.'
9 साल में 10 करोड़ महिलाओं को लाभ
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने 9 साल में 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाया है. उन्होंने कहा कि 65 वर्षों में गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बने थे लेकिन प्रधानमंत्री ने आवास योजना (Pm Aawas Yojna) के जरिए बीते 9 वर्ष में भी चार करोड़ आवास की सौगात दी है.
दिया पिछले 50 दिनों का ब्यौरा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लहार के आंकड़े बताते हुए कहा, 'इस विधानसभा में पिछले पचास दिनों में 940 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का सर्टिफिकेट दिया गया. अन्न योजना में 607, आवास योजना के तहत 2523, पीएम सम्मान निधि योजना में 1724 हितग्राहियों को लाभ मिला. पहले आप लाभ लेने के लिए प्रशासन के चक्कर लगाते थे और अब मोदी सरकार में योजनाओं के लाभ के लिए प्रशासन आप तक पहुंचेगा.