अशोकनगर: गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने देश की राजधानी में हुई बीजेपी की जीत पर खुशी जताई. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे दिल्ली की जनता का विश्वास एवं जीत के लिए प्रधानमंत्री का नेतृत्व बताया है.
परेड में कदमताल करते नजर आए सिंधिया
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को सुबह अशोकनगर के चंदेरी विधानसभा पहुंचे. जहां वे सांसद खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एनसीसी द्वारा परेड आयोजित की गई. जिसमें परेड के साथ केंद्रीय मंत्री भी कदमताल मिलाते नजर आए. इसके बाद वह मुंगावली विधानसभा के लिए रवाना हो गए. दोपहर के बाद केंद्रीय मंत्री अशोकनगर सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शिव टौरिया स्थित पार्क का शुभारंभ उन्हीं के द्वारा किया जाएगा.