अजमेर:पुष्कर में गायत्री शक्तिपीठ से प्रदेश के सभी संभागों में लोक जागरण के उद्देश्य से दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का बुधवार को शुभारंभ किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य सामूहिक साधना और महाअनुष्ठान के माध्यम से समर्थ, समृद्ध और संस्कारी भारत का नवनिर्माण करना है. हरिद्वार में शांतिकुंज के प्रबंधक, संतों और सैकड़ों गायत्री परिवारजनों की उपस्थिति में 7 दिव्य ज्योति कलश रथ का शुभारंभ हुआ. यह रथ यात्रा प्रदेश के सभी संभागों में 45 हजार गांवों में जाएगी.
यात्रा के संयोजक घनश्याम पालीवाल ने बताया कि दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से घर-घर ज्ञान की अलख जगाने का काम किया जाएगा. पालीवाल ने बताया कि हरिद्वार के शांतिकुंज में अखंड ज्योत को 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. उसका शताब्दी वर्ष 2026 में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि आचार्य श्रीराम शर्मा की सहयोगिनी माता भगवती देवी शर्मा का भी जन्म शताब्दी वर्ष भी है. उन्होंने बताया कि देश के समस्त राज्यों में भी ज्योति कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी तरह पड़ोसी देश नेपाल में भी गायत्री कलश यात्राएं निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलग-अलग 7 संभागों में 7 ज्योति कलश यात्रा जा रही है.