राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: 45 हजार गांवों तक पहुंचेगी पुष्कर से ज्योति कलश रथ यात्रा, धर्म शिक्षा की जगाएगी अलख

पुष्कर में गायत्री शक्तिपीठ से राज्य के सभी संभागों में ज्योति कलश रथ यात्रा जाएगी. इस रथ यात्रा का शुभारंभ बुधवार को हुआ.

Jyoti Kalash Rath Yatra
दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ (Photo ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

अजमेर:पुष्कर में गायत्री शक्तिपीठ से प्रदेश के सभी संभागों में लोक जागरण के उद्देश्य से दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का बुधवार को शुभारंभ किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य सामूहिक साधना और महाअनुष्ठान के माध्यम से समर्थ, समृद्ध और संस्कारी भारत का नवनिर्माण करना है. हरिद्वार में शांतिकुंज के प्रबंधक, संतों और सैकड़ों गायत्री परिवारजनों की उपस्थिति में 7 दिव्य ज्योति कलश रथ का शुभारंभ हुआ. यह रथ यात्रा प्रदेश के सभी संभागों में 45 हजार गांवों में जाएगी.

यात्रा के संयोजक घनश्याम पालीवाल ने बताया कि दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से घर-घर ज्ञान की अलख जगाने का काम किया जाएगा. पालीवाल ने बताया कि हरिद्वार के शांतिकुंज में अखंड ज्योत को 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. उसका शताब्दी वर्ष 2026 में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि आचार्य श्रीराम शर्मा की सहयोगिनी माता भगवती देवी शर्मा का भी जन्म शताब्दी वर्ष भी है. उन्होंने बताया कि देश के समस्त राज्यों में भी ज्योति कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी तरह पड़ोसी देश नेपाल में भी गायत्री कलश यात्राएं निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलग-अलग 7 संभागों में 7 ज्योति कलश यात्रा जा रही है.

ज्योति कलश रथ यात्रा (Photo ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: शिवमयी हुई छोटी काशी, शहर भर में निकली कलश कांवड़ यात्रा, बांग्लादेश में सनातनियों की रक्षा की कामना

धर्म शिक्षा की जगाएगी अलख:पुष्कर गायत्री शक्तिपीठ में सह संयोजक डॉ सुरेश वैष्णव ने बताया कि नारी जागरण, नारी शिक्षा, स्वावलंबन, पौधरोपण समेत धार्मिक लोक शिक्षण का कार्य इन कलश यात्रा के माध्यम से किया जाएगा. सेवादारी ज्योति कलश यात्रा के आगे चलेंगे और आगे से आगे व्यवस्थाएं बनाएंगे. उन्होंने बताया कि ज्योति कलश यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में हरिद्वार में शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेंद्र गिरी, गायत्री परिवार के राजस्थान जोन प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल के अलावा तीर्थराज पुष्कर के कई संत भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details