बिलासपुर:मंगलवार को 5 साल की बच्ची की खून से लथपथ लाश मिलने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस का आरोप है कि नाबालिग ने पहले बच्चे के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया फिर उसकी हत्या कर दी.
जानिए पूरा घटनाक्रम:पीड़ित लड़की और लड़का अपने परिजनों के साथ सरकंडा की एक कॉलोनी के लेबर क्वॉर्टर में रहते हैं. सोमवार दोपहर बाद अचानक बच्ची गायब हो गई. परिजनों ने आसपास बहुत तलाश की लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मंगलवार सुबह परिजनों ने सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज की. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बच्ची की खून से लथपथ लाश मिली.
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि लड़की का शव मिलने के बाद, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) और बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.