राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं ने उठाई आवाज, टोंक का अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष बनाने की मांग

टोंक में उपचुनाव से पहले कांग्रेस अल्पसंख्यक नेताओं ने जिले में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष बनाने की मांग की है.

Meeting of Congress minority leaders
कांग्रेस अल्पसंख्यक नेताओं की बैठक (ETV Bharat Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2024, 7:31 PM IST

टोंक: अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव से ठीक पहले अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष बनाने की मांग की है. अल्पसंख्यक नेताओं की नाराजगी इस बात को लेकर है कि टोंक जिले की हाल ही में जिलाध्यक्ष द्दारा घोषित की गई कार्यकारिणी में अल्पसंख्यकों की पूरी तरह से अवहेलना की गई है. जिले के अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं ने टोंक विधायक और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट से मिलकर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बनाए जाने की मांग रखने का निर्णय लिया है.

टोंक जिला मुख्यालय पर रविवार को कांग्रेस के असंतुष्ट अल्पसंख्यक नेताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें हाल ही में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा एक साल के लंबे इंतजार के बाद घोषित की गई जिला कार्यकारिणी को लेकर गहरा रोष प्रकट किया गया. बैठक में सचिन पायलट से मिलकर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बनाये जाने की मांग किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में 3 दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ और युवा अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया. इनमें वरिष्ठ नेताओं के साथ ही नगर परिषद के कुछ पार्षदों ने भी भाग लिया.

पढ़ें:युवा कांग्रेस में बदलाव की बयार, तीन जिलाध्यक्षों को हटाया, नए अध्यक्षों के लिए तीन दिन में मांगी रिपोर्ट - RAJASTHAN YOUTH CONGRESS

वहीं इस बात पर भी वक्ताओं ने जोर दिया कि सचिन पायलट के 2018 में टोंक सीट से चुनाव लड़ने से पहले कांग्रेस इस सीट पर अल्पसंख्यक को टिकट देती आई थी. वहीं हाल ही में जो कार्यकारिणी घोषित की गई, उसमें जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस अल्पसंख्यकों के एक गुट के इशारे पर कार्यकारिणी घोषित की है. बैठक में आगामी दिनों में अपने इस्तीफे जिला कांग्रेस कार्यालय पर चस्पा करने, आगामी उपचुनाव में सबक सिखाने सहित कई बातों पर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details