नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शशि गार्डन इलाके में बदमाशों ने दिल्ली नगर निगम के जूनियर इंजीनियर पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. इस हमले में जूनियर इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए.
फिलहाल, जूनियर इंजीनियर को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पांडव नगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल की पहचान विकास मीणा के तौर पर हुई है. विकास मीणा दिल्ली नगर निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. इस वक्त उनकी तैनाती शाहदरा साउथ के बिल्डिंग विभाग में है.
बताया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी त्रिलोकपुरी वार्ड में है, गुरुवार दोपहर बाद वह वार्ड से शाहदरा साउथ जोन कार्यालय की तरफ स्कूटी से जा रहे थे. उनकी स्कूटी जब पांडव नगर थाना क्षेत्र के शशि गार्डन से गुजर रही थी, तभी पीछा कर रहे तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके गले पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. जिस तरीके से बदमाशों ने हमला किया, इससे साफ होता है कि उनका इरादा उनकी हत्या करना था.
गंभीर रूप से घायल हालत में विकास मीणा को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके गले पर डॉक्टर ने 17 टांके लगाए. घायल विकास मीणा को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आशंका है कि जूनियर इंजीनियर कि हमले के पीछे उन माफिया का हाथ हो सकता है, जो अवैध निर्माण में लिप्त हैं.