हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जूनियर एशिया कप में उप कप्तान होगा किसान परिवार का यह बेटा, जानें कौन है कई पदकों का वीनर रोहित - JUNIOR ASIA CUP 2024

हिसार के हॉकी प्लेयर रोहित को जूनियर एशिया कप का उप कप्तान बनाया गया है.एशिया कप का आयोजन ओमान में होगा.

Junior Asia Cup 2024
Junior Asia Cup 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 19, 2024, 9:51 AM IST

हिसार:हरियाणा में खिलाड़ियों का सिक्का पूरे विश्व में चलता है. इसलिए हरियाणा को खेलों का हब माना जाता है. प्रदेश में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने विश्व में पहचान बनाई है. वहीं, हिसार के डाबड़ा गांव में हॉकी प्रशिक्षण लेने वाला अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोहित को जूनियर एशिया कप में हॉकी टीम का उप कप्तान घोषित किया गया है. हॉकी कोच राजेंद्र सिहाग ने कहा कि यह हरियाणा व हमारे गांव के लिए बड़ी खुशी की बात है.

रोहित होंगे टीम के वाइस कैप्टन:ओमान की राजधानी मस्कट में मेन जूनियर एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में होने जा जा रहा है. रोहित किसान परिवार से है. कोच राजेंद्र ने बताया कि खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित को वाइस कैप्टन चुना गया है. अभी रोहित बेंगलुरु में हॉकी कैंप में हिस्सा ले रहा है. रोहित ने 10 साल की आयु में हॉकी खेल की शुरुआत की थी. रोहित ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है.

जब भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन: रोहित को हॉकी इंडिया लीग के लिए ओलंपियन संजय कालीरावण हिसार से ज्यादा पैकेज मिला है. राजेंद्र कोच ने बताया कि रोहित ने 4 साल पहले मेरे पास हॉकी का अभ्यास किया था. इसके बाद चंडीगढ़ चला गया और बाद में उसका चयन भारतीय हॉकी टीम में हो गया. रोहित किसान परिवार से है और पिछले 5 साल से भारतीय हॉकी टीम के साथ कैंप में भाग ले रहा है.

ये भी पढ़ें:कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री है हरियाणा का ये गांव, 6 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रो कबड्डी लीग में दमखम, रोजाना 200 खिलाड़ी करते हैं प्रैक्टिस

ये भी पढ़ें:राजीव बत्रा ने पूरी की दुनिया की 6 मेजर मैराथन, 53 की उम्र में भी रोज 3 बजे उठकर करते हैं प्रैक्टिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details