हिसार:हरियाणा में खिलाड़ियों का सिक्का पूरे विश्व में चलता है. इसलिए हरियाणा को खेलों का हब माना जाता है. प्रदेश में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने विश्व में पहचान बनाई है. वहीं, हिसार के डाबड़ा गांव में हॉकी प्रशिक्षण लेने वाला अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोहित को जूनियर एशिया कप में हॉकी टीम का उप कप्तान घोषित किया गया है. हॉकी कोच राजेंद्र सिहाग ने कहा कि यह हरियाणा व हमारे गांव के लिए बड़ी खुशी की बात है.
रोहित होंगे टीम के वाइस कैप्टन:ओमान की राजधानी मस्कट में मेन जूनियर एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में होने जा जा रहा है. रोहित किसान परिवार से है. कोच राजेंद्र ने बताया कि खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित को वाइस कैप्टन चुना गया है. अभी रोहित बेंगलुरु में हॉकी कैंप में हिस्सा ले रहा है. रोहित ने 10 साल की आयु में हॉकी खेल की शुरुआत की थी. रोहित ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है.