उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री बोले-गोंडा में खुलेगा बर्ड सेंचुरी और जंगल सफारी, युवाओं को मिलेगा रोजगार; - Kirti Vardhan Singh - KIRTI VARDHAN SINGH

यूपी के गोंडा पहुंचे पहुंचे केंद्रीय प्रयावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने जिले में पर्यटन को लेकर कई घोषणाएं की. इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा.

मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह
मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 10:01 PM IST

गोंडा: टिकरी वन रेंज के अरंगा पक्षी विहार में शुक्रवार को स्वच्छता सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी, पौधरोपण किया. कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय प्रयावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने आर्द्र भूमियों के संरक्षण की शपथ दिलाई. इस दौरान मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने अधिकारियों से अरंगा पक्षी विहार को विकसित करने ईको पर्यटन के तौर पर विकसित करने की चर्चा की.

मंत्री ने कहा कि जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां की झीलों को विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही द्वार जल्द खुलेंगे. इसके साथ ही 8 हजार हेक्टेयर टिकरी जंगल में ओपेन सफारी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, जिले में बर्डसेंचुरी भी बनाने की कोशिश की जा रही है. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

मंत्री ने कहा कि इसको लेकर प्रदेश सरकार जल्द बजट जारी करेगी. केंद्र सरकार अरंगा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन से जल्द जोड़ेगी. केंद्र और प्रदेश सरकार इसको ईको पर्यटन की तर्ज पर विकसित करने पर काम कर रही है. कार्यक्रम के बाद मीडिया से से बातचीत में केंद्रीय राज्य मंत्री जम्मू कश्मीर चुनाव पर कहा कि कुछ राजनैतिक पार्टियों को देश की चिंता नहीं हैं. ये लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए बातें कर रहे हैं. कुछ पार्टियां ब्रिटिश हुकूमत की तर्ज पर काम कर रही हैं. भाजपा अलगाववादी ताकतों को दबाने का काम करेगी. आज पीएम मोदी की पूरे विश्व में स्वीकार्यता है. हर अंतर्राष्ट्रीय मामले पर भारत और पीएम मोदी की है दखल रहती है. मंत्री ने जंगली जानवरों के हमले पर कहा कि इनका नेचर समझने की जरूरत है. ये जानवर भी पर्यावरण का अंग है. इनके अध्ययन पर काम हो रहा है और क्यों बस्तियों की ओर घूम रहे हैं इसको लेकर काम चल रहा है.

Last Updated : Sep 27, 2024, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details