जींदःजुलाना से विधायक विधायक विनेश फोगाट इन दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. इसी कड़ी में विधायक बनने के बाद पहली बार शनिवार को वे पौली गांव पहुंची. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाला एक भी रुपया मेरे घर में प्रयोग नहीं किया जाएगा. सरकार की ओर से मिलने वाली राशि गांवों के विकास कार्यों में लगाई जाएगी. खासकर इलाके में पेयजल की समस्या को हर हाल में दूर करने के लिए हर स्तर पर पहल की जाएगी.
किसानों को जल्द मुआवजा मिलेःविधायक विनेश फोगाट ने कहा कि समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. जुलाना हलके में जो भी समस्याएं हैं, उसे हल करने के लिए अधिकारियों और मंत्रियों से मिलेंगी. उन्होंने कहा कि संबंधित समस्याओं को विधानसभा में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा. सरकार नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी (सर्वे) करवा कर मुआवजा देने का काम करे ताकि किसानों को राहत मिल सके.