हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जुलाना विधायक विनेश फोगाट बोली - सरकार से मिला एक भी रुपया अपने लिए नहीं करूंगी इस्तेमाल - JULANA MLA VINESH PHOGAT

जुलाना विधायक विनेश फोगाट ने अपने क्षेत्र के दौरे के दौरान कहा कि सरकारी पैसा सिर्फ विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा.

Vinesh Phogat
जुलाना विधायक विनेश फोगाट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 6:17 PM IST

जींदःजुलाना से विधायक विधायक विनेश फोगाट इन दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. इसी कड़ी में विधायक बनने के बाद पहली बार शनिवार को वे पौली गांव पहुंची. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाला एक भी रुपया मेरे घर में प्रयोग नहीं किया जाएगा. सरकार की ओर से मिलने वाली राशि गांवों के विकास कार्यों में लगाई जाएगी. खासकर इलाके में पेयजल की समस्या को हर हाल में दूर करने के लिए हर स्तर पर पहल की जाएगी.

किसानों को जल्द मुआवजा मिलेःविधायक विनेश फोगाट ने कहा कि समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. जुलाना हलके में जो भी समस्याएं हैं, उसे हल करने के लिए अधिकारियों और मंत्रियों से मिलेंगी. उन्होंने कहा कि संबंधित समस्याओं को विधानसभा में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा. सरकार नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी (सर्वे) करवा कर मुआवजा देने का काम करे ताकि किसानों को राहत मिल सके.

जुलाना विधायक विनेश फोगाट (Etv Bharat)

ग्रामीण समस्याएं हल करने की कर रहे हैं मांगःओलंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपने हलके के गांवों के दौरे कर रही हैं. जुलाना हलके के अलग-अलग जगहों पर स्थानीय लोग लंबित विकास कार्यों की मांग कर रहे हैं. बता दें कि नवंबर 2024 में जुलाना में कुछ जगहों पर लापता विधायक की तलाश से संबंधित पोस्टर कई जगहों पर चिपकाया गया था. इसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने कहा था कि विभिन्न राज्यों के चुनाव के लिए पार्टी की ओर विनेश फोगाट को स्टार प्रचारक बनाया गया है. चुनाव में व्यस्त होने के कारण वे क्षेत्र से बाहर हैं. वहां से फ्री होते ही क्षेत्र का दौरा करेंगी और लोगों की समस्याओं को हल करेंगी.

ये भी पढ़ें

खनौरी बॉर्डर पहुंची विनेश फोगाट, अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात, बोलीं-आपातकाल जैसे हालात - VINESH PHOGAT ON KHANAURI BORDER

ABOUT THE AUTHOR

...view details