सिरमौर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जिला मुख्यालय नाहन में अभिनंदन रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की सुक्खू सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के विकास के लिए लगातार अथक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सुक्खू सरकार प्रदेश को बर्बाद करने पर तुली हुई है.
नड्डा ने कहा"यदि केंद्र सरकार मदद ना करे तो हिमाचल की सरकार एक दिन भी नहीं चल सकती. हिमाचल की जनता की कांग्रेस को कोई फिक्र नहीं है."जेपी नड्डा ने आरोप लगाया "कांग्रेस की झूठी गारंटियों ने हिमाचल की हालत को बद से बदतर कर दिया. भाजपा की सरकार हिमाचल से क्या हटी, कांग्रेस ने विकास कार्यों पर ही ब्रेक लगा दिया. मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ कांग्रेस सिर्फ अपने लोगों को पहुंचा रही है."
जेपी नड्डा का नाहन दौरा (ETV Bharat) नड्डा ने कहा आजकल राहुल गांधी अर्बन नक्सल की भाषा से लेकर देश को तोड़ने वाली भाषा बोलने लगे हैं. उन्होंने अमेरिका की धरती से भारत में आरक्षण को खत्म करने का ऐलान किया है.
ये एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय का हक मारना चाहते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू हरियाणा जाकर कहते हैं कि सभी महिलाओं को 1500 रुपये देंगे लेकिन हिमाचल में महिलाओं को दिए गए वादों को पूरा नहीं किया. वे गोबर खरीदने की योजना लाए थे, लेकिन उसका गुड़गोबर कर दिया.
नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्व घाटे के लिए हिमाचल सरकार को पैसे देती है, तो सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलता है. केंद्र पैसे भेजती है, तो हिमाचल के पेंशनधारियों को पेंशन मिलती है.
बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाहन में नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और भाजपा कार्यालय देहरा की पट्टिका का लोकार्पण किया. नड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार हिमाचल प्रदेश और नाहन में आया हूं. वहीं, इस दौरान हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्ययक्ष राजीव बिंदल ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें:"हिमाचल प्रदेश की हो गई है ऐसी हालत, केंद्र से पैसा ना मिले तो विकास हो जाएगा ठप"