JP Dalal On Mallikarjun Kharge (Etv Bharat) भिवानी:हरियाणा के भिवानी जिला के लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि खड़गे को सोनिया गांधी और राहुल बाबा जितना कहते हैं, उतना ही बोलते हैं. यह खड़गे की मजबूरी है. भारतीय जनता पार्टी में जो काम किया है, उसे गरीबों के चेहरे पर खुशी है. भाजपा की नीतियों से मेरिट पर गरीबों के बच्चों को नौकरियां मिली है. भाजपा की नीतियों से बड़वा जैसे गांव के खेतों में किसानों ने धान व ईख की खेती करते हैं. भाजपा की नीतियों से प्रदेश में सड़कों का जाल व नेहरू में पानी जैसा विकास हुआ है. कांग्रेस के 60 साल के राज्य में ऐसा कभी नहीं हुआ.
गांधी परिवार पर जेपी दलाल का निशाना: वहीं, राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन के साथ घूमने आते हैं. लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. क्योंकि राहुल गांधी झूठ बोलकर राजनीति करते हैं. उसने झूठे वादे किए थे. हिमाचल में उसको पूरा नहीं किया. कर्नाटक में जो वादे किए थे, उनको भी पूरा नहीं किया. यहां के लोग कांग्रेस को बिल्कुल नकार रहे हैं.
'प्रदेश में बीजेपी की लहर': पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने कहा कि इलाके में बीजेपी की जबरदस्त लहर है. यहां का किसान यहां का मजदूर बच्चा-बच्चा खुश है. 5 साल में सरकार की जो-जो योजना आई है. उनसे हर वर्ग को फायदा मिला है. हमारी सरकार ने गरीबों को बहुत लाभ दिया है. गरीब बच्चों को मेरिट पर नौकरियां दी है. यह लड़ाई गरीब के प्रतिभाशाली बच्चों की है. जेपी दलाल ने कहा कि मैं समझता हूं कि किसान की बात हो मजदूरी की बात हो, व्यापारी की बात हो जबरदस्त समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दे रहा है. मेरी अगले 5 साल की योजना है कि यहां औद्योगिक क्षेत्र बनाउ और किसानों को खजूर की खेती कराउ.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में उत्तराखंड सीएम का रोड शो, धामी ने तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनने का किया दावा, कांग्रेस पर साधा निशाना - CM Pushkar Singh Dhami in Haryana
ये भी पढ़ें:नायब सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले-'कांग्रेसियों के पास सूत है न कपास, लट्ठम-लठ हो रहे', हुड्डा से मांगा जवाब - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda