उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता विधानसभा में जोत सिंह गुनसोला ने किया जनसंपर्क, लालकुआं में चुनावी कार्यालय का हुआ शुभारंभ - Congress election campaign - CONGRESS ELECTION CAMPAIGN

Congress election campaign, Jot Singh Gunsola Election campaign जोत सिंह गुनसोला ने कालसी चकराता में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान प्रीतम सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, लालकुआं में प्रकाश जोशी ने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया.

Etv Bharat
कांग्रेस चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 6:08 PM IST

कांग्रेस चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

विकासनगर/हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. कांग्रेस कैंडिडेट लगातार रोड शो, जनसंपर्क कर रहे हैं. हर दिन लोगों से मिलकर वोट अपील की जा रही है. इसी कड़ी में आज टिहरी गढ़वाल लोकसभा से कांग्रेस कैंडिडेट जोत सिंह गुनसोला का कालसी हरिपुर ,चकराता , कोटी कनासर त्यूणी में प्रचार किया. वहीं, लालकुआं में नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

जोत सिंह गुनसोला ने किया प्रचार:टिहरी लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला 16 दिन लगातार चकराता विधानसभा के कालसी चकराता सिवनी में प्रचार में जुटे हैं. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह भी जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह देर रात कार्यकर्ताओं के साथ महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचे. जहां देव दर्शन कर देवता का आशीर्वाद लिया. त्यूणी क्षेत्र में कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की.चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. जोत सिह गुनसोला ने कहा चकराता विधानसभा से लोगों का उन्हें आशीर्वाद मिल रहा.

लालकुआं में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ:नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने लालकुआं में नगर के मुख्य बजार के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया‌. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस मौके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया. कार्यालय खोलने के दौरान प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधन भी किया. इस दौरान कांग्रेस के लोगों ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के द्वारा देश के नौजवानों के रोजगार को समाप्त कर दिया गया है. केन्द्र और राज्य में सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं. भाजपा को अब लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है. उन्होंने कहा हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम शो पिस बनकर रह गया.

पढ़ें-फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें-पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें-त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल

पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

पढ़ें-करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं-पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

Last Updated : Apr 1, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details