राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डोटासरा के बयान पर जोराराम कुमावत का पलटवार, कहा-कांग्रेस नेताओं का काम उल्टे-सुल्टे बयान देना - JORARAM KUMAWAT HITS BACK DOTASRA

मंत्री जोराराम कुमावत ने डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेताओं का उल्टे-सुल्टे बयान देना है.

Joraram Kumawat hits back Dotasra
मंत्री जोराराम कुमावत (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 7:04 PM IST

भीलवाड़ा: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के खारी का लांबा ग्राम पंचायत क्षेत्र में 3 करोड़ 51 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के बयान को लेकर भाजपा पर सवाल उठाने पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सीएम विकास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, वह फालतू की राजनीति में नहीं पड़ते हैं. यह कांग्रेस की सोची-समझी चाल है. कांग्रेस के नेताओं का काम ही उल्टे-सुल्टे बयान देना है.

जोराराम ने डोटसरा को दिया जवाब (ETV Bharat Bhilwara)

कार्यक्रम के दौरान खारी का लांबा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाले 245 ग्रामीणों को उनके आशियाने के पट्टे भी वितरित किए गए. वहीं स्कूल में अध्यनरत होनहार बालिकाओं में से पांच बालिकाओं को सिंबॉलिक तौर पर साइकिल वितरण की गई. कार्यक्रम में आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, हुरडा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़, हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, खारी का लांबा सरपंच दिव्यानी राठौड़ सहित भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:बॉडर इलाके में बड़ा जमीनी घोटाला! मंत्री जोराराम कुमावत बोले- जांच के बाद दोषी पर होगी कार्रवाई - MINISTER JORARAM KUMAWAT RAMSAR

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जोराराम कुमावत ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 10 दिन पूर्व ही अजमेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगल पशु बीमा योजना शुरू की है, जिससे पशुओं का बीमा होगा. बीमा हुऐ पशु की मौत होने पर पशुपालकों को बीमा क्लेम भी मिलेगा. वहीं पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट शुरुआत की है. पूरे राजस्थान में ऐसी 536 मोबाइल वैन उपलब्ध हैं. 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर पशुपालकों के घर जाकर पशु का इलाज करने का काम करती है.

पढ़ें:प्रभारी मंत्री बोले-महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने की दिशा में सरकार कर रही है काम - JORARAM KUMAWAT PRAISED BJP

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर कुमावत ने पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. वह विकास के विजन को लेकर हमेशा आगे बढ़ते हैं और फालतू की राजनीति नहीं पड़ते हैं. वे सोची-समझी चाल के तहत कई बयान देते रहते हैं. कांग्रेस के नेताओं का काम ही उल्टे-सुल्टे बयान देना है. जबकी प्रतिपक्ष व सत्ता पक्ष दोनों को मिलकर राजस्थान को मजबूत करने की जिम्मेदारी है. आप उल्टे-सुल्टे बयान देकर राजस्थान को मजबूत नहीं कर सकते हैं.

Last Updated : Dec 26, 2024, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details