जोधपुर :जोधपुर पोलो व इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 का सोमवार को अबू सियर कप के मैच के साथ समापन हो गया. 27 नवंबर से चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन में सोमवार को खेले गए अबू सियर कप के मैच में जोधपुर कोल्ट्स और इंडियन नेवी क्यूब्स टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में जोधपुर कोल्ट्स ने नेवी टीम को 5 गोल से हरा कर कप अपने नाम किया.
मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व महाराजा गजसिंह व मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो के मोहम्मद जकी मैदान में मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने मैच की शुरुआत में गेंद फेंककर खेल शुरू कराया और मैच के समापन पर महाराजा गजसिंह जी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्रॉफियां प्रदान की. मैच के पूर्व मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैंड व 1 मैक आईएनएफ वन मद्रास पाइप बैंड ने मार्च पास्ट किया. साथ ही मैच के बीच अपनी सुमधुर धुनों से मैदान में उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया.