जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में नाटकीय घटनाक्रम में शनिवार को एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान इस्तीफा देने वाले कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव सेामवार को अपने कार्यालय पहुंच गए. उनके मातहतों ने उनका इस्तीफा राज्यपाल को नहीं भेजा था. शिक्षकों के अनुरोध पर उन्होंने फिर काम संभाल लिया. इससे पहले उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर शिक्षकों के कहने पर अपने इस्तीफे को क्रॉस किया. उन्होंने कहा कि 'आप सबके सहयेाग से मुझे संबल मिला है. हम सब साथ मिलकर कठोरता से सबसे निपटेंगे और रिश्ते निभाएंगे.'
इससे पहले सोमवार को भी एबीवीपी के कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय में जुटे. उन्होंने कहा कि हमने वीसी से इस्तीफा नहीं मांगा, हम अपने मांग पत्र पर कार्रवाई चाहते हैं. अगर वो नहीं करेंगे तो हम फिर प्रदर्शन करेंगे. एबीवीपी ने फिर आरोप लगाया कि इस्तीफा देकर राज भवन नहीं भेजना राज्यपाल के प्रोटोकॉल का अपमान है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी प्राध्यापकों के इशारे पर कुलपति काम कर रहे हैं. पांच साल के दौरान हुई अनियमितताएं छुपाने में लगे हैं. विश्वविद्यालय ने राज्यपाल से ऐसे प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए दिशा निर्देश भी मांगे हैं. इसके अलावा शनिवार को हुए घटनाक्रम को लेकर विवरण भी भेजा है.