जोधपुर. फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र सेतरावा गांव के पास जेठानियां निवासी धनसिंह के कटे हाथ जोधपुर एम्स के डॉक्टर्स ने जोड़ दिए हैं, लेकिन अभी अगले 72 घंटे क्रिटिकल है. इस दौरान हाथ में रक्त प्रवाह होने पर यह ऑपरेशन सफल माना जाएगा. एम्स के पीआरओ डॉ. जीवनराम विश्नोई ने कहा है कि सर्जरी हो गई है. डिस्चार्ज से पहले अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
देचू थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि धनसिंह के हाथ के पंजे काटने वाले तीन में से दो आरोपियों कालू सिंह और गजेंद्र सिंह को पुलिस ने बीती रात को जैसलमेर से पकड़ लिया है, जबकि तीसरे आरोपी भूपेंद्र सिंह की अभी तलाश जारी है. उल्लेखनीय है कि शनिवार रात 11 बजे को धारदार हथियार से तीन लोगों ने धन सिंह पर हमला कर हाथ के पंजे काट दिए थे. उसकी गाड़ी भी तोड़ दी थी. परिजन धन सिंह के कटे पंजे साथ लेकर एमडीएम हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां से उन्हें एम्स रेफर किया गया. धनसिंह के भाई ने कालू सिंह, गजेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.