छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव और कांकेर में नौकरियों का खुला पिटारा, आवेदन की अंतिम तारीख आई नजदीक - VACANCY IN KANKER

छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. कांकेर और कोंडागांव में बंपर वैकेंसी निकली है.

Jobs in Kondagaon
कोंडागांव और कांकेर में नौकरियों का खुला पिटारा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

रायपुर :छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है.प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ये वैकेंसी निकली है. सबसे पहले बात कांकेर जिले में निकली वैकेंसी की.कांकेर जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्गूकोंदल में कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व्यवसाय में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद के विषयों के प्रशिक्षण के लिए मेहमान प्रवक्ता की वैकेंसी निकली है.

कब है आखिरी तारीख : इस पद के लिए आपको कांकेर जिला की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर संबंधित पद के लिए दिए गए फॉर्मेट को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद कार्यालय अधीक्षक भानुप्रतापपुर जिला कांकेर के नाम भरे गए आवेदन को डाक या कुरियर के माध्यम से भेजना है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक है. इस भर्ती के लिए आवेदन आप https://kanker.gov.in/पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता :इस पद के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई में पास होना जरुरी है.साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि या डीओई से A स्तर का प्रमाण पत्र होना जरुरी है.

कितने वर्ष के लिए होगी नियुक्ति :मेहमान प्रवक्ता को एक वर्ष 2024-25 सत्र के लिए नियुक्त किया जाएगा.

कैसे होगा चयन : जिन पदों के लिए सीटीआई एटीआई आवश्यक है.उन पदों के लिए एक वर्षीय सीटीआई एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्रवाई उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी.

चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट में वैकेंसी : कोंडागांव मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन के अन्तर्गत जिला स्तरीय पदों पर कर्मचारियों की संविदा भर्ती हेतु की जाएगी. जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट में अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकली है. आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी.

पदों की संख्या : जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट परियोजना समन्वयक एक पद , काउंसलर एक पद,चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर 3 पद और केस वर्कर 3 पद के लिए पद भरे जाएंगे.

कैसे करें आवेदन :इन पदों में आवेदन के लिए आपकोhttps://kondagaon.gov.in/वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से पढ़नी होगी.अहर्ताओं को पूरा करने वाले आवेदक ही भर्ती के लिए मान्य होंगे.

शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से समाज शास्त्र या सामाजिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री, कम्प्यूटर कार्य में दक्ष एवं एमएस ऑफिस का अच्छा ज्ञान.

कोंडागांव में योगा टीचर की वैकेंसी :पीएमश्री योजना के तहत संचालित स्कूलों में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक एवं खेल शिक्षक की नियुक्ति की जानी है.जिसके तहत कोंडागांव के पीएम श्री स्कूल में 6 पद भरे जाने हैं.

कैसे होगा चयन-इस पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू के तहत सेलेक्शन होगा.जिसके लिए इंटरव्यू 19.12.2024 को कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला कोंडागांव कक्ष कम्रांक 94 में आयोजित किया जाएगा.

कितने पदों पर भर्ती-इसमें 4 पद अनुसूचित जनजाति, 1 अन्य पिछड़ा वर्ग और 1 पद सामान्य श्रेणी के लिए रखा गया है.

शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक एवं शारीरिक शिक्षा डिग्री में स्नातक या योग से संबंधित प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष योग्यता के साथ पूर्व में योग प्रशिक्षण एवं सिखाने का अनुभव होना जरुरी है.

कैसे करें आवेदन :इन पदों में आवेदन के लिए आपकोhttps://kondagaon.gov.in/वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से पढ़नी होगी.अहर्ताओं को पूरा करने वाले आवेदक ही भर्ती के लिए मान्य होंगे.

महासमुंद में प्लेसमैंट कैंप, 8वीं से ग्रेजुएट को अच्छी सैलरी, भारी वाहन चालक की प्रायोगिक परीक्षा स्थगित
वॉक इन इंटरव्यू से नौकरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में निकली भर्तियां
बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में निकली भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details