सिरमौर: युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में श्रम एवं रोजगार विभाग आगामी 29 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कफोटा तहसील कमरऊ जिला सिरमौर में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है.
करीब 45 कंपनियों में निकली है वैकेंसी
शिलाई विधानसभा के कफोटा में लगने वाला यह मेला हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के गृह क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. जिला सिरमौर के रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया "इस रोजगार मेले में पांवटा साहिब, बद्दी और कालाअंब के औद्योगिक क्षेत्रों की करीब 45 प्रमुख कंपनियां करीब 2 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार मुहैया करवाएगी."
8वीं पास के लिए भी है नौकरी
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, बीटेक, बीएससी, एमएससी, आईटीआई, बी-फार्मा व एम फार्मा डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा B.A., B.Com. और MBA धारकों भी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.
अधिकतम 80 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन
45 प्रमुख कंपनियों में विभिन्न पदों पर ये भर्ती होगी. वहीं, अगर सैलरी की बात की जाए तो न्यूनतम 11,250 रुपये प्रति महीने से लेकर अधिकतम 80 हजार रुपये प्रति महीना सैलरी मिलेगी. इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण EEMIS PORTAL पर करवाना होगा.
आवेदन संबंधी समस्याओं के लिए नजदीकी उप रोजगार कार्यालय अथवा कार्यालय दूरभाष 01702-222274, 82196 63445 पर भी अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं. गुरुवार को जिला रोजगार अधिकारी संबंधित रोजगार मेले को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन करेंगे.
इन कंपनियों में निकली है वैकेंसी
45 प्रमुख कंपनियों में ये वैकेंसी निकली है जिसमें सन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड पांवटा साहिब. तिरुपति लाइफ साइंस पांवटा साहिब, ब्लू स्टार लिमिटेड काला अंब, मैनकाइंड पांवटा साहिब, ऑरो स्पिनिंग मिल्स बद्दी, माइक्रो टर्नर बद्दी, न्यूजेनिक फार्मा बद्दी, विनस रेमिडीस बद्दी व अन्य कंपनियों में 2 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार निकला है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में ₹1500 मासिक पेंशन के लिए 7 लाख महिलाओं को करना पड़ेगा लंबा इंतजार, सरकार ने योजना में जोड़ी नई शर्त