चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के कल्याण के लिए सदैव अग्रणी रही है और इसी कड़ी में जल्द ही 25 हजार पदों की भर्ती के परिणाम घोषित किए जाएंगे. जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर भी जारी किए जाएंगे. सीएम ने कहा कि मैं शपथ बाद में लूंगा और युवाओं के नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर पहले जारी होंगे. सीएम ने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षों में बिना पर्ची व खर्ची की सरकार को चलाया है.
जल्द जारी होंगे 25 हजार पदों की भर्ती के परिणाम: नायब सैनी ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान जब से मुझे मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली. तब मैंने 50 हजार युवाओं को नई नौकरी देने की बात कही. इन 50 हजार में से 15 हजार युवाओं को पिछले कार्यकाल में ज्वाइनिंग लेटर दे दिए गए थे. जब हम 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए तैयार थे. तब विपक्ष कोर्ट में चला गया और चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा कि अभी चुनाव के दौरान ये परिणाम नहीं निकल सकते.
ज्वाइनिंग लेटर जल्द होंगे जारी: इस संबंध में चुनाव आयोग ने पत्र जारी किया कि जब तक चुनाव नहीं हो, तब तक परिणाम घोषित नहीं किये जाएं. उन्होंने कहा कि तब मैंने घोषणा की थी कि मैं शपथ बाद में लूंगा और युवाओं को नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर पहले जारी होंगे. उन्होंने कहा कि ये परिणाम जल्द जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं की हितैषी सरकार है और हम युवाओं के कल्याण के लिए लगातार कार्य करते रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.