छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नौकरी का मौका, जानिए कितने पदों पर निकली वैकेंसी ? - RURAL LIVELIHOOD MISSION OF BALOD

छत्तीसगढ़ में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए अच्छा मौका है. पढ़िए पूरी खबर

RURAL LIVELIHOOD MISSION OF BALOD
छत्तीसगढ़ में नौकरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2025, 7:13 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ में पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए नौकरी लगातार निकल रही है. साल 2024 में कई विभागों में भर्ती आई थी. साल 2025 में भी वैकेंसी का सिलसिला चल रहा है. बालोद में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नौकरी का विज्ञापन आया है. बालोद के जनपद पंचायत स्तर पर यह वैकेंसी निकली है. जनपद पंचायतों में जिन खाली पदों पर वैकेंसी आई है. उसमें क्षेत्रीय समन्वयक के पद और लेखा सह MIS सहायक पदों पर वैकेंसी निकली है.

कितने पदों पर आई वैकेंसी?: इन दोनों पोस्ट के लिए कुल वैकेंसी 5 हैं. क्षेत्रीय समन्वयक के लिए कुल चार पदों पर रिक्तियां निकली है. जिसमें 2 पद अनारक्षित हैं. एक पद ओबीसी वर्ग के लिए और एक पद एसटी वर्ग के लिए है. एसटी वर्ग के लिए यह पद मुक्त है. इसी तरह लेखा सह MIS सहायक के लिए कुल 1 पद पर वैकेंसी निकली है. यह पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. एसटी वर्ग के लिए यह पद मुक्त है. क्षेत्रीय समन्वयक के लिए 24,490 रुपये का पेमेंट निर्धारित है. जबकि लेखा सह MIS सहायक के लिए 23,350 रुपये का वेतन निर्धारित किया गया है.

क्या है शैक्षणिक योग्यता?: क्षेत्रीय समन्वयक के लिए एजुकेशन की पात्रता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है. इसके साथ ही कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को अनिवार्य किया गया है. क्षेत्रीय समन्वयक को ग्रामीण और आजिविका विकास में एक साल का अनुभव होना चाहिए. लेखा सह MIS सहायक के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो यह कॉमर्स में स्नातक निर्धारित की गई है. इसके साथ ही कंप्यूटर और टेली में एक साल का डिप्लोमा और सर्टिफिकेट निर्धारित किया गया है. लेखा सह MIS सहायक के लिए किसी सरकारी, सेमी सरकारी विभाग और गैर सरकारी विभाग में दो साल का कार्य अनुभव अनिवार्य है.

संविदा के आधार पर रिक्तियां: यह रिक्ति संविदा के आधार पर आई है. विज्ञापन 18 जनवरी 2025 को निकला है. कुल चार पदों पर वैकेंसी आई है. 12 फरवरी 2025 तक शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियां आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता को 12 फरवरी 2025 के शाम 5.30 बजे तक आवेदन करना है. आवेदन की विधि ऑफलाइन है. आवेदनकर्ता balod.gov.in/notice नामक वेबसाइट पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

लिंक्डइन पर नौकरी ढूंढना हुआ आसान, जानें कैसे नया AI फीचर चुटकी में दिलाएगा नई जॉब!

ABOUT THE AUTHOR

...view details